Top News
Next Story
Newszop

IND vs NZ: मिचेल सैंटनर ने दूसरे टेस्ट में झटके 13 विकेट, साथ ही इन अविश्वसनीय रिकॉर्ड्स को भी किया अपने नाम

Send Push
Rohit Sharma in Pune test (Photo Source: X)

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 113 रनों से हराया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से बेहतरीन खिलाड़ी मिचेल सैंटनर ने दमदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में मिचेल सैंटनर एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जो भारतीय टीम के बल्लेबाजों के ऊपर हावी रहे। बता दें कि, मिचेल सैंटनर ने दूसरे टेस्ट में कुल 13 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट हासिल किए जबकि दूसरी पारी में अनुभवी ऑलराउंडर ने 6 विकेट झटके। इसी के साथ मिचेल सैंटनर ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े हैं।

मिचेल सैंटनर पहले बाएं हाथ के स्पिनर बने हैं जिन्होंने विराट कोहली को एक टेस्ट की दोनों पारी में आउट किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड और किसी ने अपने नाम नहीं किया है। यही नहीं एक टेस्ट में दो बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले मिचेल सैंटनर दूसरे न्यूजीलैंड के गेंदबाज है। इससे पहले यह उपलब्धि पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने अपने नाम की थी। उन्होंने दो बार इस उपलब्धि को अपने नाम किया है। पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 में और दूसरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में।

मिचेल सैंटनर ने इस मैच में कुल 157 रन देकर 13 विकेट झटके। यह न्यूजीलैंड के गेंदबाज द्वारा तीसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी मैच आंकड़े हैं। इसके अलावा किसी भी टीम की ओर से इंडिया के खिलाफ यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।

न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

बता दें कि, टीम इंडिया को लगातार अपने घर में 18 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद हार का सामना करना पड़ा है। मैच की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 259 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया 156 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए।

359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 245 रन पर ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 113 रनों से इस मैच को अपने नाम किया। दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 77 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-

IPL: मुंबई इंडियंस के इन 5 स्टार खिलाड़ियों की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

Loving Newspoint? Download the app now