हाल ही में ने LSG को मात दी है, जिसके बाद पंजाब टीम की सह मालकिन Preity Zinta ने एक खास पोस्ट शेयर किया और पोस्ट में PBKS बनाम LSG का स्कोर कार्ड था। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा-वाह! धर्मशाला में अपने घरेलू मैदान पर पंजाब टीम ने क्या शानदार जीत दर्ज की। इस शानदार टीम प्रयास से बहुत खुश हूं। प्रभसिमरन सिंह को धमाकेदार पारी के लिए और अर्शदीप सिंह को उन महत्वपूर्ण विकेटों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। श्रेयस अय्यर ने भी शानदार कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी की, शानदार टीम वर्क। अपने इस वायरल पोस्ट में Preity ने कई और खिलाड़ियों को टैग किया।
2. अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन देख हद से ज्यादा खुश था उनका परिवार, आप खुद देख लो नजाराहाल ही में पंजाब टीम ने LSG को मात दी है, वहीं इस जीत में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी बड़ा हाथ रहा। जहां 22 गज पर अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के प्लान पर पानी फेर दिया, वहीं गेंदबाज का ऐसा प्रदर्शन देख उनके परिवार वाले काफी खुश थे और उसी से जुड़ा वीडियो अब सामने आया है। LSG के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं गेंदबाज का ऐसा प्रदर्शन देख स्टेडियम में मौजूद उनका परिवार खुशी से उछल पड़ा था। एक वीडियो में अर्शदीप सिंह के माता-पिता जमकर डांस कर रहे थे और जश्न मना रहे थे।
3. जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में हुआ स्पेशल डांस, पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का दिखा अलग अवतारपंजाब किंग्स ने में गजब का क्रिकेट खेला है, इसी कड़ी में टीम ने हाल ही में LSG को मात दी है। वहीं इस जीत के बाद पंजाब किंग्स टीम की खुशी एक अलग लेवल पर है, साथ ही टीम के सोशल मीडिया पर एक गजब का वीडियो शेयर किया गया है जो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा। पंजाब किंग्स टीम के सोशल मीडिया पर जीत के बाद का एक खास वीडियो शेयर हुआ है। जहां इस वीडियो में नजर आए स्टार खिलाड़ी युजी चहल और बल्लेबाज शशांक सिंह। इस दौरान ये दोनों खिलाड़ी गजब का डांस कर अपनी टीम की जीत का जश्न मना रहे थे।
4. रियान पराग का शतक पूरा ना होने से काफी दुखी थी उनकी मां, ये वीडियो कर देगा आपको इमोशनलKKR टीम के खिलाफ राजस्थान टीम को हार मिली थी, लेकिन इस मैच में रियान पराग के बल्ले से रनों का तूफान आया था। दूसरी ओर रियान अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे, जिसके बाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जहां ये वायरल हुआ वीडियो रियान पराग की मां से जुड़ा है। KKR के खिलाफ शतक से चूक गए थे रियान पराग और बनाए थे उन्होंने 95 रन। जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद रियान पराग की माता जी काफी ज्यादा निराश दिखी थी। वो अपने बेटे की पारी के लिए लगातार तालियां बजा रही थी, लेकिन चेहरे से मुस्कान गायब थी।
5. IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को इस समय बिना कोई परेशानी के खुलकर खेलना जरूरी है: करुण नायरआईपीएल 2025 में आज यानी 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले डीसी टीम के बल्लेबाज नायर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हम मैच को अपने नाम करें। जितने भी मैच हमने खेले हैं उसमें हमने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इस समय काफी शानदार स्थिति में हम हैं। लेकिन हमें और खुलकर खेलने की जरूरत है। हमने ब्रेक इसलिए लिया था ताकि सभी खिलाड़ियों को आराम मिले। चीजें हमारे पक्ष में जा रही हैं और यही सही समय है सभी मैच जीतने का।
6. “बात कर लें धोनी से…”, खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को वीरेंद्र सहवाग ने दी बड़ी सलाहलखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत जारी आईपीएल सीजन में बेहद ही ज्यादा खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में वह 17 गेंदों में सिर्फ 18 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत (27 करोड़) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लेकिन अपने प्राइस टैग के हिसाब से पंत अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने पंत को नेगेटिव माइंटसेट से बाहर निकलने के लिए किसी से बात करने का सुझाव दिया और कहा कि वह अपने रोल मॉडल एमएस धोनी से बात कर सकते हैं।
7. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे से पहले बढ़ाई रोहित की टेंशन, नहीं खेलेंगे पूरे पांच टेस्टभारतीय खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में व्यस्त हैं। जारी सीजन का फाइनल 25 मई को खेला जाना है, इसके बाद टीम इंडिया नेशनल ड्यूटी में लग जाएगी। आईपीएल खत्म होने के बाद भारत का पहला असाइमेंट इंग्लैंड दौरा रहेगा, जहां टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस बीच, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। बीसीसीआई बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपेगी। साथ ही उनका इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में भी खेलना संदिग्थ है।
8. SRH vs DC: हैदराबाद में गेंदबाज करेंगे राज या बल्लेबाज बरपाएंगे कहर, ये रही पिच रिपोर्टजारी आईपीएल में आज 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं, मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में बताएं, तो हैदराबाद में इस अच्छी-खासी गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से पिच सूखी और सख्त है। ऐसे में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 200+ स्कोर बनने की उम्मीद है। बल्लेबाजों को यहां की पिच खूब रास आती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलने की उम्मीद है। ओस यहां ज्यादा देखने को नहीं मिलती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगाना चाहेगी। मौसम की बात की जाए तो मैच के दौरान आसमान साफ रहने की उम्मीद है, बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 23°C से 37°C के बीच रहेगा।
You may also like
पार्क में मिलने के बहाने बुलाया और फिर वहीं काट डाला अपने गे पार्टनर का प्राइवेट पार्ट, इस बात से थी नाराजगी 〥
पहलगाम हमला: शांति की अपील करने वाली हिमांशी को ट्रोल्स ने निशाना क्यों बनाया?
आदिशक्ति श्रृंखला के शिव ने अपना फिटनेस फंडा साझा किया! हमेशा फिट रहने के लिए अपने आहार में शामिल करें ये खाद्य पदार्थ
लिवर इन्फेक्शन के ये त्वचा लक्षण आपको चौंका देंगे!
बिल्कुल भी पढ़े-लिखे नहीं थे युवक-युवतियां, लेकिन कंपनी फिर भी उन्हें देती थी 10 लाख रुपए, वजह जान पुलिस के भी उड़ गए होश.! 〥