होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया यानी HMSI ने भारत में अपनी दो नई धमाकेदार बाइक को लॉन्च किया है. यह बाइक CB650R और CBR650R 2025 मॉडल है. इन दोनों बाइक की खास बात यह है कि कंपनी ने इन बाइक को ई-क्लच टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है यानी इन बाइक में चालक बिना क्लच लीवर दबाए गियर बदल सकता है. दोनों बाइक की बुकिंग अभी फिलहाल शुरू नहीं हुई है लेकिन मई के आखिरी हफ्ते तक बाइक की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. होंडा CB650R और CBR650R की कीमतबात कर लेते हैं होंडा CB650R और CBR650R की कीमत की तो CB650R की एक्स शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये है. वहीं CBR650R की एक्स शोरूम कीमत 10.40 लाख रुपये है. कैसे काम करती है ई-क्लच टेक्नोलॉजीई-क्लच टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक है, जिसमें ड्राइवर बिना क्लच लीवर का इस्तेमाल किआ गियर को बदल सकता है और डाल भी सकता है. यह सभी काम बाइक खुद से कर लेती है. इस बाइक में क्लच लीवर और गियर शिफ्टर अब भी मौजूद हैं, जिससे चालक अपनी मर्जी से बाइक को मैनुअल कंट्रोल कर सकता है. आपको बता दें कि बाइक में ई-क्लच सिस्टम बाइक में लगभग 2.8 किलो वजन अतिरिक्त जोड़ता है. बाइक की परफॉर्मेंसहोंडा की नई बाइकों में 649 सीसी का इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 94 बीएचपी की पावर 12,000 RPM पर और 63 एनएम का टॉर्क 9,500 RPM पर देता है. दोनों बाइक CB650R और CBR650R 2025 मॉडल में आपको ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स पहले वाले मॉडल की तरह ही है.
You may also like
पाकिस्तान क्यों पहुंचा इस मुस्लिम देश का कार्गो विमान, क्या खतरे में है इस्लामाबाद का परमाणु शस्त्रागार?
चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
कोहली का टेस्ट संन्यास: एक दिग्गज की विदाई, यादों की गठरी और विराट रिकॉर्ड्स की चमक
एफआईएच प्रो लीग 2024-25: यूरोपीय चरण के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित
तेल चोरी मामले में शामिल चार आरोपित गिरफ्तार