नई दिल्ली: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सुविधा के लिए लगातार काम करता है. रेलवे के कुछ नियम है जिसमें ये जिक्र किया गया है कि ट्रेन में यात्री क्या ले जा सकते है और क्या नहीं. यात्री ट्रैवलिंग के टाइम में अक्सर कुछ फल अपने पास रखते है, मैं खुद भी यहीं करती हूं. अगर आप भी ऐसा करते है तो रूक जाइए, जान लिजिए कि ट्रेन में एक फल ले जाना मना है , उसे गलती से भी ले कर चले गए तो आपको जेल भी हो सकता है. ट्रेन में ये फल गलती से भी ना ले जाएंहम बात कर रहे है नारियल की, ट्रेन में नारियल ले जाना मना है. आप हैरान हो गए ना, सोच रहे होंगे नारियल से क्या प्रॉब्लम हो सकता है. नारियल को क्यों ट्रेन में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है आइयें जानते है. क्या है सजासूखा नारियल के बाहरी हिस्से पर चढ़ी रेशेदार घास से आग लगने का खतरा बना रहता है. इस वजह से इसे ट्रेन में ले जाना मना है और जिन चीजों पर रोक है अगर आप, हम या कोई भी यात्री ट्रेन में वो सामान लेकर जाता है तो रेलवे फिर उस पर कार्रवाई करता है. रेलवे के अनुसार, प्रतिबंधित सामान ले जाने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना, तीन साल की जेल या फिर दोनों ही हो सकती हैं. इसलिए कभी भी नारियल ले जाने की गलती न करें.
You may also like
3 बेहतरीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जाने यहां, जिन्होंने आईपीएल 2025 में जीत लिया फैंस का दिल
यूपी में 25 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर, योगी सरकार ने जारी की लिस्ट, लखनऊ-गाजियाबाद समेत कई जिलों में बड़ा बदलाव
स्थानांतरण और प्रमोशन नीति से नाराज़ ग्रेड थर्ड टीचर्स ने इस दिन जयपुर में किया धरने का एलान, शिक्षा विभाग पर बढ़ा दबाव
संजय दत्त, आयुष शर्मा स्टारर फिल्म को आखिरकार मिला 'माई पंजाबी निकाह' नाम, सोहेल खान ने शेयर की अपडेट
गोवा में ग्लोबल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2025 का भव्य आयोजन