नई दिल्ली: आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर सामने आईं है. महंगाई से बड़ी राहत मिल गई है. अब मंहगाई 6 साल के नीचले स्तर पर आ गई है. अप्रैल 2025 में रिटेल महंगाई (CPI) घटकर 3.16% पर आ गई है, जो पिछले 6 साल यानी 69 महीनों का सबसे निचला स्तर है. मार्च महीने में रिटेल महंगाई 3.34% रही थी और ये महंगाई में 67 महीने का निचला स्तर था. जबकि 2019 जुलाई में महंगाई 3.15% थी. इस गिरावट का कारण है सब्जियों, फलों, दालों और अन्य प्रोटीन के दाम में कमी आना है. रिर्जव बैंक ने महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है, ताकि कीमतों का दबाव कम हो सके. जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए CPI महंगाई को 4% के आसपास बनाए रखने का अनुमान जताया है. रिपोर्टस के मुताबिक, पहले तिमाही में महंगाई 3.6%, दूसरी तिमाही में 3.9%, तीसरी तिमाही में 3.8%, और चौथी तिमाही में 4.4% रहने की संभावना है. महंगाई कैसे बढ़ती या घटती है?जब लोगों के पास ज्यादा पैसे होते हैं, तो वे ज्यादा खरीदारी करते हैं. ज्यादा खरीदारी से चीजों की डिमांड (मांग) बढ़ जाती है. अगर उस डिमांड के मुकाबले सप्लाई नहीं हो पाती, तो चीजों की कीमतें बढ़ जाती हैं और महंगाई देखने को मिलती है.जैसे कि अगर अचानक बहुत लोग टमाटर खरीदना चाहें लेकिन मार्केट में टमाटर कम हों, तो टमाटर महंगे हो जाएंगे. वहीं अगर चीजों की डिमांड कम हो और सप्लाई ज्यादा, तो चीजों की कीमतें गिरने लगती हैं मतलब महंगाई घट जाती है. महंगाई को कैसे मापा जाता है?महंगाई को मापने का एक तरीका है CPI (Consumer Price Index). यह इंडेक्स बताता है कि आम लोग जैसे आप और हम रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए कितना पैसा खर्च कर रहे हैं. इसमें खाने-पीने की चीजें, कपड़े, दवाइयां, किराया, स्कूल फीस जैसी चीजों की कीमतों को शामिल किया जाता है, कुल मिलाकर करीब 300 सामान. क्या चीजें महंगाई को बढ़ाती हैं?कच्चे तेल की कीमतें (जैसे पेट्रोल-डीजल)ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़नामैन्युफैक्चरिंग कॉस्टसरकारी नीतियां और टैक्स
You may also like
तुरंत निकालो... एलिसा हीली ने बताया ब्लैक आउट के बाद धर्मशाला में क्या हुआ था, शेयर की आपबीती
जामताड़ा के ऐतिहासिक मठ में स्थित श्रीरामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा तोड़ी, संन्यासियों और भक्तों में नाराजगी
कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने खींचा सबका ध्यान, सोशल मीडिया में भी पागल...
बिहार: जमीन के लालच में बेटे ने तलवार से पिता को काट डाला, मां के साथ मिलकर दिया हत्या को अंजाम
भारत के दो दिग्गज रिटायर, इंग्लैंड को बड़ा फायदा! मोईन अली का बड़ा बयान