शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत उतार चढ़ाव के साथ हुई. ओपनिंग बेल के साथ ही निफ्टी 40 अंकों की तेज़ी के साथ 24500 के लेवल तक पहुंच गया और सेंसेक्स में भी कारोबार की शुरुआत 110 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 80907 के लेवल पर हुई. हालांकि बाज़ार खुलते ही उतार चढ़ाव देखने को मिला. कुछ बड़े बैंकिंग स्टॉक फ्लैट टू नेगेटिव ट्रेड कर रहे हैं, जिनके कारण उनमें सेलिंग प्रेशर बनता दिख रहा है. इनमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक हैं. मार्केट में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक दबाव में आ सकते हैं.निफ्टी ने आज ओपनिंग के दौरान 24,500 का लेवल पार किया, लेकिन इस लेवल ओर उसे प्रेशर फील हुआ. निफ्टी के लिए इमिजेट सपोर्ट लेवल 24400 है. अगर इस लेवल से निफ्टे नीचे गया तो फिर तेज़ बिकवाली हो सकती है, जिससे निफ्टी 24200 का लेवल देख सकता है.शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पैक से महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयर टॉप गेनर्स बने हुए हैं. बेहतर तिमाही नतीजों के कारण यह स्टॉक 4% तक की तेज़ी में हैं और निफ्टी 50 का टॉप गेनर बना हुआ है. हीरो मोटो कॉर्प, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स निफ्टी 50 के अन्य टॉप गेनर्स हैं. ऑटो सेक्टर में खरीदारी हो रही है.निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स ऑफ द डे में सिप्ला 2% की गिरावट के साथ सबसे ऊपर है. डॉक्टर रेडीज़, सनफार्मा जैसे फार्मा स्टॉक भी निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स में शामिल हैं. जियो फाइनेंस के शेयर भी गिरावट में है.मार्केट आज ओपनिंग से ही चॉपी है. कुछ लार्ज कैप फार्मा स्टॉक पर यूएस से आई खबरों के बाद बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है.
You may also like
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी बोले, 'मॉक ड्रिल जरूरी'
टी20 मुंबई लीग: म्हात्रे, रघुवंशी, कोटियन समेत 280 खिलाड़ियों की नीलामी 7 मई को होगी
हरियाणा : शहीद अमित सांगवान का अंतिम संस्कार, बहन ने दी मुखाग्नि
पीएम मोदी ने एंथनी अल्बानीज से की बात, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जताई सहमति
एआई पर 76 प्रतिशत भारतीयों को भरोसा, वैश्विक औसत 46 प्रतिशत से काफी अधिक : रिपोर्ट