नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप तो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति है ही. उनके पास बेशुमार दौलत है, आलीशान जिंदगी जीते है. कतर के शाही शासक अल थानी परिवार भी कुछ कम नहीं है. ऐसी खबर आईं है कि अल थानी डोनाल्ड ट्रंप को एक नायाब तोहफा देने वाले है. शाही महल यानी फ्लाइंग पैलेसकतर के शाही शासक अल थानी उड़ता शाही महल यानी फ्लाइंग पैलेस उपहार में दे सकते है. इस पैलेस में राजा महाराजाओं के महल जैसे कमरे, सोने-चांदी से जड़े सामान तमाम सुख सुविधाएं मौजूद होंगी. फ्लाइंग पैलेस की कीमतये फ्लाइंग पैलेस बोइंग का 747-8 विमान है, इसे राष्ट्रपति ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन की तरह इस्तेमाल किए जाने की खबरें हैं. रिपोर्टस के मुताबिक, इसकी कीमत 41 करोड़ डॉलर यानी करीब 3500 करोड़ रुपये है. फिलहाल कतर औऱ अमेरिकी सरकार के बीच लग्जरी बोइंग विमान 747-8 जंबो जेट के लिए बातचीत चल रही है. कहा जा रहा है इस विमान का इस्तेमाल ट्रंप जनवरी 2029 तक कर सकते हैं. अभी ट्रंप दो एयरफोर्स विमानों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो 30 साल पुराने हो चुके हैं. रिपोर्टस की मानें तो, अल थानी गिफ्ट में इस विमान को ट्रंप को दे सकते है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. कतर के सरकार ने एक बयान में कहा था कि इस विमान के ट्रांसफर को लेकर बातचीत चल रही है और इसके कुछ कानूनी पहलू पर काम हो रहा है. दूसरी तरफ अमेरिकी सरकार भी देख रही है कि क्या देश के राष्ट्रपति किसी दूसरे देश से इतना महंगा उपहार ले सकते हैं. अमेरिकी संविधान के मुताबिक सरकारी पदों पर बैठे लोगों को संसद की मंजूरी के बिना विदेशी सरकारों से ऐसे उपहार, उपाधि या भुगतान नहीं लिया जा सकता है. अल थानी परिवार के बारे में कुछ जानकारीअल थानी परिवार दुनिया के 10 सबसे अमीर परिवारों में तीसरे नंबर पर आता है. जानकारी के अनुसार, उनकी संपत्ति 350 अरब डॉलर से ज्यादा है. तेल और गैस के क्षेत्र में उनका कई अरबों डॉलर का निवेश है. बता दें कि कतर 2018 में तुर्की को भी ऐसा ही शाही विमान दे चुका है.
You may also like
India-Pak ceasefire: If Pakistan continues to escalate...
आज सुबह इन 3 राशियों की सूरज ढलने से पहले लग जाएगी बम्फर लॉटरी, संबर जायेंगे इनके बिगड़े काम
क्रूरता देख कांप जाएंगे: कुत्ते को ई-रिक्शा के पीछे बांधकर घसीटा, करिश्माई तरीके से बची जान, वीडियो वायरल
अगर आप भी बना रहे है कोलकाता जाने का प्लान, तो इस जगह पर जाने की भूल मत करना...
इस जेल में कैदियों की बीच होता है खूनी संघर्ष, एक दूसरे की हत्या कर खा जाते मांस