नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर लिमिटेड ने शुक्रवार 1 अगस्त को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद अपने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार के जून क्वार्टर में टाटा पावर की कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों ही मोर्चे पर तेजी रिपोर्ट हुई है। आंकड़ों में बात करें तो कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9% की सालाना दर से बढ़कर के 1060 करोड़ रुपए एक लेवल पर पहुंच गया है। प्रॉफिट और रेवेन्यू में तेजी रिपोर्ट करने के बाद संभवत आगामी सोमवार 4 अगस्त के कारोबारी सत्र में टाटा ग्रुप का यह शेयर इन्वेस्टर के रडार पर बना रह सकता है।
टाटा पावर ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका परिचालन से रेवेन्यू 18035 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो सालाना आधार पर 4% की तेजी को दर्शा रहा है 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में टाटा की कंपनी ने 17294 करोड़ रुपए का रेवेन्यू बुक किया था।
प्रॉफिट रेवेन्यू में तेजी रिपोर्ट करने के बाद टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने बताया कि उनका Ebitda भी 3930 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गया है जो सालाना आधार पर 17 फ़ीसदी की Ebitda ग्रोथ को दर्शा रहा है।
टाटा पावर की कंपनी ने जानकारी दी है कि रिन्यूएबल बिजनेस से आने वाला प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 95 फ़ीसदी की सालाना दर से बढ़कर के 531 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गई है।
जून क्वार्टर में टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 94 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी का कमीशन किया है। जून क्वार्टर में कंपनी का टोटल ऑपरेशनल रिन्यूएबल कैपेसिटी 5.6 गीगावॉट पर पहुंच गया है।
टाटा पावर कंपनी ने बताया कि उनका सोलर रूफटॉप सेगमेंट मजबूत ग्रोथ के साथ 823 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है। जो पिछले जून क्वार्टर के मुकाबले दो गुना से बढ़ गया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
टाटा पावर ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका परिचालन से रेवेन्यू 18035 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो सालाना आधार पर 4% की तेजी को दर्शा रहा है 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में टाटा की कंपनी ने 17294 करोड़ रुपए का रेवेन्यू बुक किया था।
प्रॉफिट रेवेन्यू में तेजी रिपोर्ट करने के बाद टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने बताया कि उनका Ebitda भी 3930 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गया है जो सालाना आधार पर 17 फ़ीसदी की Ebitda ग्रोथ को दर्शा रहा है।
टाटा पावर की कंपनी ने जानकारी दी है कि रिन्यूएबल बिजनेस से आने वाला प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 95 फ़ीसदी की सालाना दर से बढ़कर के 531 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गई है।
जून क्वार्टर में टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 94 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी का कमीशन किया है। जून क्वार्टर में कंपनी का टोटल ऑपरेशनल रिन्यूएबल कैपेसिटी 5.6 गीगावॉट पर पहुंच गया है।
टाटा पावर कंपनी ने बताया कि उनका सोलर रूफटॉप सेगमेंट मजबूत ग्रोथ के साथ 823 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है। जो पिछले जून क्वार्टर के मुकाबले दो गुना से बढ़ गया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
स्टेनोग्राफर को हर महीने मिलता है कितना पैसा, जान लें 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी
DPL 2025: भारत में कब और कहां देखे? टीवी चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा, बेनीवाल ने कहा-न हिम्मत टूटी और ना हीं इरादा डगमगाया
Pawan Kalyan की फिल्म 'They Call Him OG' का पहला गाना 'Firestorm' रिलीज़
Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: 3115 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ देखें डिटेल्स