नई दिल्ली: नोएडा के DLF Mall में एप्पल अपना नया स्टोर खोलने जा रही है. भारत में अब तक दो स्टोर है. एक तो मुंबई के जियो मॅाल में और दूसरा दिल्ली के साकेत नगर में. कंपनी भारत में चार स्टोर खोलने का सोच रही है. DLF Mall of Indiaरिपोर्टस के मुताबिक कंपनी भारत के पुणे, बेंगलुरु और मुंबई में नए एप्पल स्टोर ओपन करने जा रही है. इसके अलावा यूपी के नोएडा शहर में भी अपना एक नया स्टोर खोलेगी. नोएडा स्थित DLF Mall of India में यह स्टोर खोला जा सकता है. कंपनी ने इन एप्पल स्टोर के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. भारतीय बाजार से एप्पल को फायदादरअसल भारतीय बाजार से एप्पल को काफी फायदा हो रहा है. खासतौर पर एप्पल प्रोडक्ट स्मार्टफोन्स की डिमांड भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रही है. रिपोर्टस की मानें तो, जनवरी से सितंबर 2024 तक कंपनी की भारतीय बाजार में वैल्यू मार्केट का 27% हिस्सा हासिल कर लिया है. जबकि 17.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग है, साल 2023 में Apple की बाजार हिस्सेदारी 23.5 प्रतिशत थी और सैमसंग की 22.5 प्रतिशत थी. जैसे जैसे डिमांड बढ़ रही है बढ़ती डिमांड को देखते हुए Apple तेजी से अपने मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशन्स को भारत में बढ़ा रहा है. इसके अलावा ये भी कह सकते है कि चीन से बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच कंपनी को भारत एक बड़ा मार्केट नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कंपनी धीरे धीरे चीन से अपनी निर्भरता को कम करने के लिए भारत में अपने मार्केट को तेजी से बढ़ाने की तरफ बढ़ रही है. iPhone प्रोडक्शन के मामले में भारत रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. हाल ही में Apple ने भारत से 600 टन आईफोन्स को एयर प्लेन्स में भरकर मंगाया था. नई आईफोन सीरीज Apple हर साल एक नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करता है. रिपोर्टस के मुताबिक, इस साल कंपनी सितंबर-महीने के अंत तक iPhone 17 Series को लॉन्च कर सकता है. बताया जा रह है Apple अपकमिंग सीरीज में एक एयर मॉडल भी लॉन्च करेगा. इसका मतलब कंपनी iPhone 17 Plus की जगह iPhone 17 Air को पेश कर सकती है.
You may also like
Sapna Dance Show: सपना चौधरी ने स्टेज पर किया शानदार डांस, गांववाले हुए दीवाने!
100 साल से भी ज्यादा जिओगे, बस कर लो ये खास उपाय, पंडित 'प्रदीप मिश्रा' का बड़ा दावा ♩
जिस घर में होता है ये मनी प्लांट वहां आ जाती है कंगाली. घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा ♩
समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी न करना समिति पड़ा भारी
अमित शाह ने मुझे फोन किया, कहां हैं आप, देर हो रही है फौरन आइए, ओवैसी ने बताया क्या हुई बात