पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के पहलगाम में किए गए आतंकी हमले का जवाब अब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत दे दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और उन्हें तबाह कर दिया है. इस एयर स्ट्राइक में भारत के राफेल फाइटर जेट की काफी भूमिका रही है. आपको बता दें कि राफेल फाइटर जेट काफी पावरफुल फाइटर जेट है. इस फाइटर जेट को भारत ने फ्रांस से खरीदा था. राफेल के अलावा भी भारत के पास कई पावरफुल फाइटर जेट मौजूद हैं. आज हम आपको भारत के टॉप 5 पावरफुल फाइटर जेट के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं. Dassault Rafaleडसॉल्ट राफेल भारत का सबसे पावरफुल फाइटर जेट है. इतना ही नहीं राफेल दुनिया के सबसे पावरफुल फाइटर जेट में से भी एक है. राफेल फाइटर जेट को फ्रांस में बनाया गया है, जिसे भारत ने फ्रांस से ही खरीदा है. राफेल को भारत ने फ्रांस से 134 मिलियन डॉलर में खरीदा था. Mirage-2000मिराज-2000 एक पावरफुल फाइटर जेट है, जो भारत के पास है. इस फाइटर जेट को भी फ्रांस की कंपनी ने बनाया है. इस फाइटर जेट के कई वेरिएंट हैं. यह फाइटर जेट भारत के अलावा कई देशों में अपनी सेवा दे रहा है. HAL Tejas LCAतेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी LCA भी एक काफी पावरफुल फाइटर जेट है, जिसे भारतीय कंपनी द्वारा ही विकसित किया गया है. इसे HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया है. Sukhoi Su-30MKIसुखोई Su-30MKI भी एक भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया फाइटर जेट है. इस फाइटर जेट को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने रूस के सुखोई डिज़ाइन ब्यूरो की मदद से बनाया है. Mikoyan MiG-21मिकोयान मिग-21 दुनिया का काफी पॉपुलर फाइटर जेट है. यह फाइटर जेट फ्लाइंग कॉफिन के नाम से भी जाना जाता है. यह फाइटर जेट भी भारत के काफी पावरफुल फाइटर जेट है.
You may also like
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
World Record 277 Runs Innings: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नारायण जगदीशन ने ठोके 277 रन,
लड़कियां उन्हीं लड़कों की ओर क्यों होती हैं आकर्षित जो उन्हें नहीं देते भाव ? वीडियो में जानिए चौकाने वाली वजहें