मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 की कंटेस्टेंट एरिका पैकर्ड के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों के बीच प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। दोनों काफी मस्ती करती दिख रही हैं।
दरअसल, इन तस्वीरों को एरिका पैकर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं वैसे बीटीएस टाइप की लड़की नहीं हूं, लेकिन इनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा।'
एरिका का कहना है कि वह आम तौर पर बिहाइंड द सीन मोमेंट में कोई रुचि नहीं रखती, लेकिन कैटरीना से मिलना उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहा।
आपको बता दें कि एरिका पैकर्ड हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन गैविन पैकर्ड की बेटी हैं, जिन्होंने 90 के दशक में 'चमत्कार', 'तड़ीपार', 'मोहरा', 'ये है जलवा' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। गैविन पैकर्ड का साल 2012 में निधन हो गया।
एरिका नामी मॉडल हैं। उन्होंने कई बड़े डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है। यही नहीं, वह कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रही हैं। एक विज्ञापन में वह रणबीर कपूर के साथ भी नजर आई थीं।
वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को डेट किया था। दोनों करीब 10 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे।
वहीं कैटरीना कैफ के बारे में बात करें तो वह हाल ही में फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आई थीं, जिसमें वह विजय सेतुपति के साथ लीड रोल में थीं। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इससे पहले वह सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आई थीं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कटरीना ने एक्टर विक्की कौशल से 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे।
--आईएएनएस
पीके/सीबीटी
You may also like
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश
जावेद अख्तर ने रचनात्मक स्वतंत्रता को बाजारवाद से बचाने के लिए मजबूत तंत्र बनाने का किया आग्रह
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
अहमदाबाद: सैकड़ों घरों पर रातों रात चला बुलडोज़र, किस आधार पर हो रही है ये कार्रवाई, क्या कह रही है पुलिस?
रघुवंशी-रिंकू की साझेदारी और पॉवरप्ले के तूफान से कोलकाता ने दिल्ली को दिया 205 रन का टारगेट