नई दिल्ली। कर्नाटक से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या कर दी गई है। डीजीपी का शव उनके एचएसआर लेआउट स्थित घर में खून से लथपथ हुआ मिला है। पुलिस ने बताया है कि इस घटना का अंजाम और किसी ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी ने दिया है। इस मामले पर बोलते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और 2015 में राज्य के 38वें डीजी बने थे।
पत्नी ने की हत्याबिहार के चंपारण के रहने वाले आईपीएस ओमप्रकाश रिटायरमेंट के बाद यहां बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहने लगे थे। पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी पूर्व डीजीपी की पत्नी ने ही दी है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान थीं और इसी परेशानी की वजह से उन्होंने अपने पति की हत्या को अंजाम दिया है। इस आशंका के मद्देनजर पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
राज्य के 38वें डीजीकर्नाटक राज्य के 38वें डीजी और आईजीपी का पदभार संभालने से पहले आईपीएस ओम प्रकाश होमगार्ड के कमांडेंट जनरल और नागरिक सुरक्षा के निदेशक के अलावा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के महानिदेशक के रूप में काम कर चुके थे। कर्नाटक कैडर के आईपीएस ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर्नाटक के बेल्लारी में हरपनहल्ली उप-मंडल के एएसपी के रूप में शुरू की थी।
सांप्रदायिक दंगों में सराहनीय भूमिकाओम प्रकाश की राज्य सतर्कता आयोग और कर्नाटक लोकायुक्त के एसपी और चिकमगलुरु, शिवमोग्गा और उत्तर कन्नड़ आदि जिलों में कप्तान के रूप में तैनाती हुई थी। 1993 में भटकल सांप्रदायिक दंगों को नियंत्रित करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। वह डीआईजी प्रशासन, डीआईजी-उत्तरी क्षेत्र, डीआईजी-प्रशिक्षण और डीआईजी फायर ब्रिगेड के पद पर भी रहे थे। वहीं आईजीपी के रूप में उन्होंने सीआईडी और परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभाली थी।
ये भी पढ़े :
You may also like
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पीएम मोदी से मुलाकात पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'दोनों देशों के बीच व्यापार और मित्रता के रिश्ते मजबूत होंगे'
भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
झारखंड : गिरिडीह में कपड़े की दुकान में भीषण आग, दो लोग फंसे, लाखों का नुकसान
अमरनाथ यात्रा: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए कैसी हैं प्रशासनिक व्यवस्थाएं?
Vastu tips: घर में भूलकर भी नहीं लगाएं ये पौधे, बिगाड़ देते हैं घर का माहौल, शुरू हो जाता हैं....