नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए हैं। भारत के खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को एक सूची सौंपी है, इस सूची में पता चला है कि अकेले दिल्ली के अंदर 5 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं।
पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयारविदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ने यह सूची दिल्ली पुलिस की एक विशेष शाखा के साथ साझा की है। आगे की गतिविधि के लिए वेरिफिकेशन और पहचान से संबंधित और जिलों को भी भेज दिया गया है। इस सूची में हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम भी दिए गए हैं। जिनके पास दीर्घकालिक वीजा है, उन लोगों को छूट दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि यह सूची संबंधित जिलों को सत्यापन के लिए सौंपी गई है और पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है।
कहां पर ज्यादा पाकिस्तानी हैंदिल्ली के मध्य और उत्तर पूर्वी जिलों में पाकिस्तान के नागरिकों की संख्या ज्यादा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सूचीवेरिफिकेशन के लिए संबंधित जिले को सौंप दी गई है और पाक नागरिकों को अपने वतन लौटने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले पर एक मीटिंग बुलाई गई है और दिल्ली पुलिस को मामले पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है।
पाकिस्तानी नागरिकों की दो सूचीअधिकारिक पुष्टि के आधार पर दिल्ली में रहने वाले 3 हजार और 2 हजार पाकिस्तानी नागरिकों की दो सूची जारी हैं। कई पाकिस्तानी नागरिक पहले ही जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने बाद में साफ किया कि हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से दी गई एलटीवी वैध रहेगी। मजनू का टीला के पास करीब 900 और सिग्नेचर ब्रिज के पास 600-700 पाकिस्तानी लोग रह रहे हैं।
पाक नागरिकों का वीजा रद्दशुक्रवार को एमएचए ने 27 अप्रैल 2025 से मेडिकल, राजनयिक और दीर्घकालिक वीजा को छोड़कर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द करने को लेकर एक आदेश जारी किया था। मौजूदा मेडिकल वीजा भी 29 अप्रैल, 2025 के बाद अमान्य हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
You may also like
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए कानून की बात ⤙
SBI की इस स्कीम में सिर्फ एक बार करें निवेश, फिर हर महीने मिलेगा 9,349 रुपये ब्याज.. जानिए इसकी पूरी डिटेल ⤙
28 अप्रैल से इन राशियों के जीवन में आएगा नया बदलाब संकट मोचन की कृपा से किस्मत देगी आपका साथ
Business idea: अब आपके दुकान में हमेशा लगी रहेगी लाइन. सिर्फ इस प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो को करना होगा फॉलो ⤙
इस कानून का फायदा उठाकर किराएदार आपके मकान पर कर सकता है कब्जा. हमेशा रहें सतर्क ⤙