मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. बताया कि कनाड़िया क्षेत्र नें रहने वाली एक महिला की हत्या हो गई थी. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही करवाई थी. मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का है. पति का किसी और महिला से चक्कर चल रहा था. उसने उस महिला से शादी भी कर ली थी.
पत्नी दोनों के रिश्ते का विरोध कर रही थी. इसीलिए पति ने पत्नी को मरवा डाला. पति ने इसके लिए कत्ल की सुपारी दी थी. पुलिस ने महिला के पति ईश्वर सोनगरा, तोषिका सोनगरा और शूटर मुजफ्फर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतका रानी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या किसी हादसे से नहीं हुई. बल्कि ईश्वर ने अपनी प्रेमिका और मां के दबाव में ही रानी की हत्या करवाई.
रानी की बड़ी मां कांता ने बताया- रानी को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं. ईश्वर की प्रेमिका और उसकी मां लगातार फोन कर रानी को रास्ते से हटने की बात कह रही थीं. परिवार का कहना है कि ईश्वर अपनी प्रेमिका को छोड़ने को तैयार नहीं था, जबकि रानी अपने बच्चों के लिए समझौता कर उसी के साथ रहना चाहती थी.
कनाड़िया पुलिस ने बताया कि तोषिका निजी स्कूल की एडमिन है. उसने तीन साल पहले स्कूल बस के ड्राइवर ईश्वर से शादी कर ली थी. दोनों ने साथ रहने के लिए रानी को रास्ते से हटाने साजिश की और मुजफ्फर को सुपारी देकर रानी की हत्या करवा दी. ईश्वर सोनगरा ने बताया था कि उसकी पत्नी रानी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी. ईश्वर उसे एमवाय अस्पताल ले गया और शव मोर्चरी में रखवा दिया था.
60 हजार रुपये दिए
पुलिस ने फिर कॉल डिटेल के आधार पर तोषिका सोनगरा, अमन, मोहम्मद समद और मुजफ्फर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, तोषिका से तीन साल पहले ईश्वर ने शादी कर ली थी. रानी इसका विरोध करती थी. तोषिका और ईश्वर ने साथ में साजिश रची और रुपयों की व्यवस्था के लिए गोल्ड लोन लिया. ईश्वर ने पिस्टल के लिए 20 हजार और हत्या के लिए रानी ने 40 हजार रुपए मुजफ्फर को दिए. मुजफ्फर ने समद से पिस्टल मांगी. समद ने अमन मिमरोट और फिर अमन ने अमन देवड़ा व एक अन्य से मुलाकात करवाई. देवड़ा और उसके साथी का एक्सीडेंट हो चुका है. देवड़ा की उसमें मौत हो गई जबकि साथी की हालत गंभीर है.
सिर में लगी थी गोली
एक पुलिस अधिकारी ने बताया- हत्या के पूर्व रानी की रेकी की गई थी. 14 अगस्त को स्कूल से आते वक्त मुजफ्फर बगैर नंबर की बाइक से हेलमेट लगाकर कनाड़िया पहुंचा और रानी को गोली मारकर फरार हो गया था. 14 अगस्त को पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने रानी के सिर में गोली का छेद पाया था. इसके बाद परिवार ने थाने में जमकर हंगामा किया था. घटना के बाद से ही पुलिस ने ईश्वर को हिरासत में लिया हुआ है. पूछताछ में वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है, जिससे शक और गहरा हो गया था. परिवार ने बताया कि रानी का पति कई बार फोन कर उसे छोड़ने की धमकी दे चुका था. इस विवाद की जानकारी समाज के लोगों और पुलिस तक भी पहुंची थी, लेकिन ईश्वर अपनी प्रेमिका के साथ रिश्ते को खत्म करने के लिए तैयार नहीं था.
You may also like
Health Tips: कान में बार बार चल रही खुजली और दर्द को नहीं ले हल्के में, हो सकता हैं गंभीर
वेब सीरीज से 5 दोस्तों ने सीखी लूटपाट, 7 दिन में दो टैक्सी लूटीं, चढ़े पुलिस के हत्थे!
Vivo V30 Lite Vs Vivo T3 Lite: दोनों फोनों में है बड़ा अंतर, जानें किसे खरीदना होगा समझदारी
हर 10 में 9 नियोक्ता 2025 की दूसरी छमाही में भर्ती की बना रहे योजना : रिपोर्ट
घोड़े के खर्च पर हेलिकॉप्टर से आएंगे दूल्हे राजा, खुश होˈˈ जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन