Apple के हाथ बड़ी सफलता लगी है, कंपनी के सीईओ Tim Cook ने Q3 2025 की अर्निंग कॉल के दौरान इस बात का ऐलान कर दिया है कि 2007 से अब तक कुल 3 अरब iPhones बेच दिए गए हैं. कंपनी को 2016 में 1 बिलियन आईफोन की बिक्री तक पहुंचने में 9 साल लगे थे और 2016 के बाद से अब तक 2 बिलियन डिवाइस बेचे दिए गए हैं.
न केवल सेल्स का ये आंकड़ा इस बात को दर्शाता है कि समय के साथ आईफोन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है बल्कि ये आंकड़ा इस बात का भी सबूत है कि चाहे मार्केट में जितना मर्जी प्रतिस्पर्धा हो, कंपनी की मांग मजबूत बनी हुई है. तीसरी तिमाही में, iPhone की बिक्री पिछले साल की इस अवधि की तुलना 13 फीसदी बढ़ी है जिससे कंपनी ने 44.6 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया है. आईफोन कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट बना हुआ है.
इस तिमाही में Apple के नतीजे मजबूत रहे हैं और iPhone की बिक्री भी उम्मीद से ज्यादा रही है लेकिन बढ़ता आयात शुल्क आने वाले महीनों में कंपनी के लिए चुनौतियां खड़ी कर सकता है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन सहित कुछ विश्लेषकों का मानना है कि आईफोन की बिक्री में तेजी संभावित कीमतों में बढ़ोतरी से पहले ग्राहकों द्वारा खरीदारी करने की वजह से आई है.
बढ़ रहा रेवेन्यूसकारात्मक बात यह है कि एपल ने चीन में मामूली सुधार देखा है, जहां कंपनी पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है. इस क्षेत्र से कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल के हिसाब से 14.7 अरब डॉलर से बढ़कर 15.3 अरब डॉलर हो गया, जो कई कमजोर तिमाहियों के बाद एक सकारात्मक संकेत है.
टिम कुक ने भारत में एपल के बढ़िया प्रदर्शन के बारे में और भी सकारात्मक खबरें भी शेयर की हैं. कंपनी ने अप्रैल से जून तक भारत में रिकॉर्ड रेवेन्यू जेनरेट किया, जिसमें आईफोन, मैक कंप्यूटर और सर्विस में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है. यही नहीं, कंपनी के सीईओ ने यह भी बताया कि कंपनी इस साल के अंत में भारत में अपने नए एपल रिटेल स्टोर को खोलने जा रही है. कुल मिलाकर, एपल का क्वार्टर रेवेन्यू $94.04 बिलियन रहा जो पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी अधिक है.
You may also like
विल ओ'रूर्के ज़िम्बाब्वे टेस्ट से बाहर, बेन लिस्टर को टीम में जगह
Rajasthan weather update: आज इन पांच संभागोंं के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट, कल से बदलेगा मौसम
'जब उसने अंंतिम विकेट लिया...' हार के बाद बिखरे मैकुलम, लेकिन सिराज के लिए कह गए ये बड़ी बात
Stocks in News 6 August 2025: Sandur Manganese, Paytm, Britannia, Trent सहित इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
318 गुना सब्सक्राइब हुआ Flysbs Aviation IPO, GMP 100%, आज होगा शेयर अलॉटमेंट, जानें डिटेल्स