अगर आप फ्लैगशिप फीचर्स वाले Google Pixel 10 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस फोन को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है. Amazon पर इस पिक्सल स्मार्टफोन को 15 हजार 500 रुपए सस्ते में बेचा जा रहा है, आइए आपको बताते हैं कि इस फोन को छूट के बाद किस कीमत में बेचा जा रहा है? इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा भी फोटोग्राफी के लिए मिलता है.
Google Pixel 10 Price in Indiaइस पिक्सल स्मार्टफोन को भारत में 79,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी अमेजन पर ये फोन 11,570 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 68249 रुपए में बेचा जा रहा है. इस दाम में आप लोगों को पिक्सल 10 का 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इस प्राइस रेंज में ये फोन आईफोन 16, ओप्पो फाइंड एक्स8 5जी, सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 जैसे फोन को कांटे की टक्कर देता है.
(फोटो- अमेजन)
एडिशनल डिस्काउंट पाने के लिए आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए पेमेंट कर 1500 रुपए की अतिरिक्त छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. इसके अलावा पुराना फोन देने पर 58 हजार रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
Google Pixel 10 Specifications- डिस्प्ले: इस पिक्सल फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.3 इंच ओलेड स्क्रीन मिलेगी, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का भी इस्तेमाल किया गया है.
- चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में Tensor G5 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
- बैटरी: फोन में 4970 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.
- कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए Pixel 10 में मैक्रो फोकस वाला 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 10.8MP का टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 10.5MP का कैमरा है.
You may also like

ये गलती छीन लेगी 1 साल के लिए फ्री मिला ChatGPT GO का सब्सक्रिप्शन, Reddit यूजर ने किया सावधान

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

7 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: आज मनचाही सफलता से खुलेगी किस्मत, दूर होंगे पुराने मनमुटाव




