इन्टरनेट पर रोज कुछ न कुछ शेयर होता रहता है चाहे वो विडियो हो या फिर कोई तस्वीर , इनमे से कुछ विडियो या तस्वीर ऐसी होती है जो देखने में बेसक साधारण दिखाती हो लेकिन उसका मतलब कुछ और ही होता है मतलब की उन इमेज में कुछ न कुछ ऐसा राज छिपा होता है जो कुछ मेसेज देता है. इनके जैसी ही इक तस्वीर हम आपके लिए लेकर आये है जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. और इस तस्वीर से दुनिया भर में बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया के जरिये ये तस्वीर अब पूरी दुनिया में फेल चुकी है.
यह तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुयी है जिसमे सबसे बड़े सोशल नेटवर्क साईट फेसबुक पर यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है जिसमे इक माँ अपने बच्चो के साथ बेड पर सो रही है.
एस तस्वीर पर दुनिया भर में बवाल मच गया है. यह तस्वीर महिला के पति के द्वारा फेसबुक पर अपलोड की गयी थी जो अब सबसे बड़ा बहस का मुद्दा बन चुकी है. आइये हम आपको बता देते है की ऐसा क्या है इस तस्वीर में जिससे इतना बवाल मचा है.
यह तस्वीर युकोन में रहने वाले डेविड ब्रिनले ने अपनी पत्नी और बच्चो की तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की थी आप देख सकते है की तस्वीर में इक औरत अपने बच्चो के साथ सो रही है. तस्वीर अपलोड करने वाले उस औरत के पति ने फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है की में कुछ बातो को साफ़ कर देना चाहता हु, जो चीजे मेरी पत्नी को माँ बनती है वो मुझे पसंद है, जो भी हमारे बच्चो के लिए करती है वो सब मुझे पसंद है में इससे नीचा महसूस नही करता, कभी कभी तो मुझे बेद के कोने में सोना पड़ता है, लेकिन वो बच्चो को इतना प्यार करती है वो मुझे पसंद है.
अब लोगो ने इसके ऊपर बहस करना सुरु क्र दिया कोई बोलता है की ऐसा सब करते है सभी पेरेंट्स अपने बच्चो के साथ ऐसा करते है, इक व्यक्ति ये बोलता है की बच्चो के साथ ऐसे नही सोना चाहिए वो जिद्दी हो जाते है फिर वे हमेसा ईएसआई तरह सोते है. ब्रिंकले ने सबको रिप्लाई करते हुए कहा की, मुझे मेरी पत्नी और बच्चो को ऐसे सोता देखना पसंद है.
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
Indo-Pak ceasefire : युद्ध से परहेज, लेकिन आतंकवाद पर समझौता नहीं—अजीत डोभाल की कड़ी चेतावनी
आतंकवादियों को पालना छोड़ दें... सीजफायर के बीच दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान को दी अहम सलाह
सिख धर्म के तीसरे गुरु अमरदास के प्रकाश पर्व की मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन से आहत पूजा हेगड़े, बोलीं- 'सादगी में सुंदरता आपने सिखाई'
पुतिन ने यूक्रेन से सीधी वार्ता की पेशकश की