यूपी के लखनऊ में एक युवक को शौक से चक्कर में जान से हाथ धोना पड़ गया. उसके जानने वाले उसे काम के बहाने घर से बुलाकर ले गए. फिर उसे गुटखा खिला दिया और उसकी मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 19 साल का युवक गुटखा खाने का शौकीन था. उसे क्या पता था कि एक दिन दोस्तों के साथ गुटखा खाने से सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. एक रोज सुबह के वक्त 2 दोस्त उसे घर बुलाने के लिए पहुंचे. वह उनकी मीठी-मीठी बातों में आ गया और काम पर जाने की बात कहकर उनके साथ चल दिया. दो घंटे बाद छोटू के परिवार वालों के पास फोन आया कि छोटू की मौत हो गई. परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस ने 5 महीने चली जांच के बाद दो दोस्तों को गिरफ्तार किया. तो उन्होंने बताया कि आरोपियों ने छोटू को गुटखा खिलाया था.
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना इलाके की पुलिस ने एक 19 साल के युवक छोटू की हत्या के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने छोटू को गुटखे में सल्फास मिलाकर खिला दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि घरवालों को बताया कि टेंट लगाने के दौरान छोटू की मौत हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का सटीक कारण पता नहीं चल सका. विसरा रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की पान मसाले में जहर खाने से मौत हुई है.
ठाकुरगंज इलाके का रहने वाला छोटू (19) एक टेंट हाउस में काम करता था. टेंट हाउस दो सगे भाइयों शुभम और बउआ का था. काम करते-करते उसकी दोनों भाइयों से दोस्ती गहरी होती चली गई, लेकिन शुभम ने कुछ दिनों में छोटू की मौसेरी बहन को प्रेम में फंसा लिया. उसके बाद उससे शादी कर डाली. जिसको लेकर छोटू और शुभम में अनबन हो गई. छोटू ने काम करना बंद कर दिया, लेकिन उनके बीच रुपयों को लेन-देन बकाया रह गया था. छोटू ने उनके साथ काम करने जाना बंद कर दिया था. जिससे गुस्से में आकर दोनों भाइयों ने छोटू को जान से मारने का प्लान बनाया.
पुलिस ने पांच महीने की जांच के बाद टेंट मालिक भाइयों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि छोटू को लेन देन के विवाद में मारने का प्लान बनाया था, जिसके बाद उसे काम के बहाने ले जाकर गुटखे में जहर मिलाकर दे दिया. जिसे खाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी. आगे की कार्रवाई जारी है.
You may also like
Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड; इस खास लिस्ट में भी हुए शामिल
कोचिंग के लिए निकली छात्रा का शव नदी से बरामद
Skype Officially Shuts Down After 21 Years; Microsoft Teams to Take Over User Base
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश 〥
मेरा जनाजा गर्लफ्रेंड के घर के बाहर से ले जाना, यह लिखकर BF ने कर लिया सुसाइ़ड 〥