कल्याणपुर। पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है। ये रिश्ता एक भरोसे पर टिका रहता है, लेकिन आज कल छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी के बीच अनबन हो रही है। कुछ महीनों में ही रिश्ते टूट जा रहे हैं। कोई पति पर केस दर्ज करा रहा है तो कोई पत्नी पर ही गंभीर आरोप लगाते दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ही पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
महिला का आरोप है कि सुहागरात पर उसके पति की हरकतों के चलते उसका मूड खराब हो गया। पता चला कि उसका पति नपुंसक है। अगले दिन जब उसने इस बात की जानकारी जेठ और जेठानी को दी तो उन्होंने उसे चुप रहने को कहा। कुछ दिन ऐसे ही चलता रहा। एक दिन जेठ ने उसके साथ छेड़खानी कर दी और उसके साथ जबरदस्ती भी की। महिला ने ससुराल वालों पर घर से भगाने और दहेज में दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
रावतपुर निवासी महिला की शादी पिछले साल मार्च में उन्नाव बांगरमऊ निवासी युवक से हुई थी। सुहागरात में पत्नी को युवक के नपुंसक होने की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। अगले दिन उसने पति के नपुंसक होने की जानकारी जेठानी को दी। इस पर जेठानी ने शांत रहने को कहा। इसके बाद जब उसने पति के इलाज की बात कही तो पति, जेठ और जेठानी ने उसके साथ गाली गलौज, मारपीट करते हुए धमकाया।
एक दिन मौका पाकर जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। विरोध करने पर ससुरालियों ने उसके जेवर छीन लिए। महिला का आरोप है कि बीते नौ मार्च को ससुरालीजन ने पीड़िता को घर से भगा दिया। 30 जून को उसे पति के बीमारी की सूचना मिली तो वह परिजनों के साथ उसे देखने पहुंची। जहां जेठ और पति ने मिलकर उसका मुंह दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
मप्रः पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के उन्नयन का प्राक्लन एवं प्रस्ताव भेजने के निर्देश
बस्तर दशहरा में शामिल हाेने के लिए आंगा देव को स्वयं आमंत्रित करते हैं, तहसीलदार
दो दोस्तों ने कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर केवल 50 गायों के साथ शुरू किया था दूध बेचने का ये कारोबार, आज सभी के मुंह पर इस ब्रांड का नाम
शादी के 3 महीने तक नहीं बनाए संबंध तो पति को बताया 'नामर्द', पुलिस में शिकायत कर मांगे 2 करोड़ रुपये
आज का मीन राशिफल, 24 सितंबर 2025 : जीवनसाथी की तरक्की से रहेंगे खुश, पिता का मिलेगा सहयोग