Joke 1:
एक लड़के ने फेसबुक पे स्टेटस डाला…
“शुक्र करो, की मेरी कोई मुमताज नही..
वरना,
हर गली मे एक-एक ताजमहल होता..।”
उसपे उसकी पडोसन ने कमेन्ट किया ~
पहले घर में लेट्रिन तो बनवा ले
पूरा परिवार सुबह पानी का लोटा लेकर खेत में हगने जाता है
ताजमहल बनायेगा भिखारी.
Joke 2:
लड़का बाईक से लड़की के सामने जोर से
गिरा
और शर्मिंदगी से फौरन खड़ा हो गया
लड़की : ओह माई गॉड, आपको लगी तो
नहीं ?
लड़का : नहीं मै तो अपनी बाईक से उतरता ही ऐसे हूँ।
Joke 3:
भोला – बेड मजबूत बनाना, मेरे
बेटे को बहु के साथ सोना है..
मिस्त्री – चिंता मत कीजिये..
मजबूत बेड बनाऊगा..
सारा मोहल्ला भी बहु के साथ
सोयेगा तो भी बेड नही टूटेगा..
Joke 4:
टीचर: अपने पापा का नाम
अंग्रेजी में बोलो
छात्र ब्यूटीफुल रेड अंडरवियर
टीचर: क्या बकवास है हिन्दी में
बताओ
छात्रः सुन्दर लाल चढडा।
Joke 5:
सास, नई बहू को समझाते हुए,
देखो बहू ये तुम्हारा ससुराल है
इसलिए बोलने का थोड़ा ध्यान रखा करो।
बहू : ठीक है मम्मी जी,
लेकिन मायका आपका भी नहीं है
इसलिए आप भी थोड़ा ध्यान ही रखना।
You may also like
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में क्या-क्या कहा?
तुनहुआंग शुआनक्वान्झी सांस्कृतिक प्रदर्शनी केंद्र का निर्माण पूरा हुआ
पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की आधारशिला है: ली जुनहुआ
चाइना मास्टर्स : पुरुष युगल के खिताबी मुकाबले में सात्विक-चिराग की हार