गोरखपुर में NEET छात्र दीपक गुप्ता की हत्या में फरार पशु तस्कर व मुख्य आरोपी जुबैर कुरैशी को यूपी एसटीएफ ने रामपुर जिले में एनकाउंटर में मार गिराया. पशु तस्कर जुबैर कुरैशी पर एक लाख रुपए का इनाम था. दीपक की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था. यूपी एसटीएफ और गोरखपुर की पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी थीं. आज रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू चौक से मंडी जाने वाले रास्ते पर यूपी एसटीएफ ने जुबैर उर्फ कालिया को घेर लिया.
दो पुलिसकर्मी भी घायल हुएअपने आप को घिरता देख जुबैर ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की. जवाब में एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं, जिससे जुबैर घायल हो गए. आनन-फानन में उसे पकड़कर रामुपर जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मुठभेड में रामपुर पुलिस के दारोगा राहुल जादौन और सिपाही संदीप कुमार भी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जुबैर कुरैशी पर 18 केस दर्ज थेएक लाख का इनामी जुबैर कुरैशी उर्फ कालिया रामपुर जिले के घेर मर्दान खां, थाना कोतवाली का निवासी था. इसके खिलाफ गोरखपुर के NEET छात्र दीपक गुप्ता की हत्या सहित 18 केस दर्ज थे. इनमें से 14 केस तो सिर्फ रामपुर जिले में दर्ज हैं. अधिकतर केस पशु तस्करी के हैं.
पिपराइच थाना क्षेत्र का मामलाअभी कुछ दिन पहले गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचाफी गांव में 19 साल के NEET छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया था, जब दीपक पशु तस्करों का पीछा अपनी स्कूटी से कर रहा था. दरअसल, दो गाड़ियों में भरकर आए पशु तस्कर भोर में दीपक की दुकान का ताला तोड़ने लगे. दुकान के ऊपर वाले कमरे में दीपक का एक रिश्तेदार सो रहा था. आवाज सुनकर उसने दीपक को इसकी सूचना दे दी.
पीछा करते समय पशु तस्करों ने दीपक की हत्या कीदीपक आनन-फानन में स्कूटी से पहुंचा. उसके पीछे-पीछे गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए. यह देख पशु तस्कर भागने लगे. दीपक स्कूटी से पशु तस्करों की एक गाड़ी का पीछा करने लगा. तभी रास्ते में पशु तस्करों ने दीपक को अपनी गाड़ी में भर लिया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया. गांव से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर दीपक का शव मिला.
मुख्य आरोपी जुबैर एनकाउंटर में मारा गयावहीं दीपक की मौत से गुस्साए गांव के लोगों ने पशु तस्करों की एक गाड़ी को आग लगा दी, जबकि एक पशु तस्कर को इतना बेरहमी से मारा-पीटा की उसको छुड़ाने में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए. घटना के चार दिन बाद घायल पशु तस्कर ने भी दम तोड़ दिया. फिलहाल मामले में चार पशु तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं एक की इलाज के दौरान मौत गई, जबकि आज मुख्य आरोपी जुबैर कुरैशी उर्फ कालियों को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया.
You may also like
एक दिन के लिए बंद रहेगा बहादुरगढ़ का बराही रोड रेलवे फाटक
सिरसा: पीएम आवास योजना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
AFG vs BAN 2nd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
NWR Railways Recruitment 2025: 898 भर्तियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति वशर-अल-असद को दिया गया था जहर