Petrol Pumps Cheating: आपने अक्सर पेट्रोल पंप पर ठगी के मामलों की खबरें पढ़ी होंगी या ठगी का शिकार हुए किसी व्यक्ति से इस बारे में सुना होगा। हालांकि, सिर्फ सुनने से इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। आपको लगता होगा कि आखिर कोई इस तरह कैसे किसी को ठग सकता है, लेकिन हम आपको बता दें कि कुछ पेट्रोल पंपों पर कार्यरत कर्मी बड़े ही शातिर तरीके से आपको ठग सकते हैं और आपको इसकी भनक तक नहीं लगेगी।
इन मामलों में कई बार व्यक्ति जीतने पेट्रोल या डीजल की कीमत देता है, उसे उससे काफी कम मात्रा में पेट्रोल या डीजल मिलता है और इस बात का पता चलते-चलते काफी देर हो जाती है। दरअसल, होता ये है कि कई बार पेट्रोल पंप पर कुछ कर्मी बातों ही बातों में ग्राहक का ध्यान किसी दूसरी तरफ ले जाते हैं।
कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आप पेट्रोल पंप पर दो कर्मियों को आपस में कोई मजेदार बात करते हुए सुनते-सुनते ही पेट्रोल डलवा कर निकल जायें। या फिर कर्मी आपको ही बातों में लगा ले। ऐसे में पेट्रोल पंप कर्मी मीटर को जीरो किये बिना ही आपकी बाइक या कार में पेट्रोल भरना शुरू कर देंगे। उदाहरण के लिये मान लीजिये कि आप किसी पेट्रोल पंप में गये और कर्मी के साथ बात में लग गये।
आपने कहा 200 रूपये का पेट्रोल डलवाना है और कर्मी ने मीटर क्लीयर किये बिना ही पेट्रोल भरना शुरू कर दिया। मान लीजिये मीटर में पहले से ही 20 रूपये दर्ज थे। ऐसे में जल्द ही 200 रूपये दिखने लगते हैं, लेकिन आपकी बाइक की टंकी में सिर्फ 180 रूपये का पेट्रोल गया। ऐसे ठगी के मामले कई बार सामने आते हैं। ये पेट्रोल पंप पर ठगी का सबसे आसान तरीका है और अक्सर कई लोग इसका शिकार होते हैं।
इस वजह से आप जब भी पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो उस दौरान यह अच्छी तरह देख लें कि पेट्रोल भरने वाला व्यक्ति मीटर क्लियर किया है या नहीं। अधिकतर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं, जिस वजब से पेट्रोल पंप वाले उन्हें चूना लगा देते हैं। मुझे अच्छी तरह मालूम है कि अब तक बहुत सारे लोग इसका शिकार हो चुके होंगे। इस वजह से आप इस पर ध्यान जरुर दें।
You may also like
बैंक पहुंचकर बोला शख्स मुझे अपने खाते का बैलेंस चेक करना है, जब चेक किया अकाउंट तो देखकर हर किसी के उड़ गए होश ι
Bajaj Avenger Street 160: A Stylish, Comfortable, and Budget-Friendly Cruiser for Everyday Riders
मथुरा में युवती की हत्या का मामला: पति पर आरोप, शव की पहचान हुई
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े ι
महिला अभियंता का हाईकोर्ट में तबादला मामला: 10 किमी से 300 किमी दूर