Rule Change: मई के महीने की शुरुआत हो चुकी है और पहली ही तारीख से देश में कई तरह के बदलाव (Rule Change From 1st May) भी लागू हो गए हैं, जिनका असर हर घर हर जेब पर देखने को मिल सकता है. जी हां. 1 मई 2025 से जहां लागू बदलावों पर नजर डालें, तो एक ओर अब एटीएम से पैसे निकालना महंगा (ATM Fee Hike) हो गया है और कैश विड्रॉल के लिए ज्यादा चार्ज देना होगा, तो वहीं भारतीय रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा चेंज किया गया है. आइए ऐसे ही 6 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं।
ATM से पैसे निकालना होगा अब महंगा1 मई 2025 से अगर आप कैश निकालने के लिए एटीएम (ATM) मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आपको ज्यादा चार्ज देना होगा. दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते दिनों भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रस्ताव पर फीस बढ़ाने की अनुमति दी थी. ऐसे में पहली तारीख से अगर ग्राहक अपने होम बैंक के ATM के बजाय किसी दूसरे नेटवर्क के बैंक एटीएम से पैसे निकालते थे, तो उन्हें हर ट्रांजैक्शन पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये चार्ज देना होगा. इसके अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM से बैलन्स चेक पर 6 रुपया की जगह 7 रुपया शुल्क पड़ेगा।
इसके अलावा कई बड़े बैंकों ने अपनी वेबसाइट पर फ्री-लिमिट के बाद ट्रांजैक्शंस पर लगने वाले चार्ज के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है. HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, Free Transaction Limit से अधिक लेनदेन होने पर 1 मई 2025 से 21 रुपये + टैक्स की एटीएम लेनदेन शुल्क को अब बढ़ाकर 23 रुपये + टैक्स किया जाएगा. वहीं पीएनबी (PNB) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) एटीएम से कैश विड्रॉल पर 23 रुपये का शुल्क लगेगा।
मई 2025 से होने वाला दूसरा बड़ा बदलाव जो भारतीय रेलवे (Indian Railway) से जुड़ा हुआ है. दरअसल, रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों (Railway Ticket Booking Rule) में बदलाव किया जा रहे है और अब से वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच तक ही मान्य रहेगा . मतलब आप वेटिंग टिकट के साथ-साथ स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर सकते हैं . वहीं एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।
11 राज्यों में हुई RRB योजनामहीने के पहले दिन एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल 1 मई 2025 से देश के 11 राज्यों में ‘One State-One RRB’ स्कीम प्रस्तावित है, जो आज से लागू की जा सकती है.इसके तहत हर राज्य में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक साथ जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा. इससे अलावा बैंकिंग सेवाएं अब और भी बेहतर होंगी और ग्राहको को पहले से और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी. ये चेंजउत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात,मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में लागू हो सकता है।
AMUL दूध ने बढ़ाई अपनी कीमतअमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने (Amul Milk Price Hike) का ऐलान किया है. अमूल के मिल्क प्रोडक्ट्स की नई दरें आज यानी 1 मई 2025 से लागू हो गई हैं. अमूल के मुताबिक, देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. इससे पहले Mother Dairy ने भी अपने दूध की कीमतों मे बढ़ोतरी का ऐलान किया हैं।
अब 12 दिन होंगे बैंक हॉलिडेमई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप ब्रांच पहुंचे और वहां ताला लटका हुआ नजर आए. दरअसल, Bank Holiday List For May के मुताबिक, अलग-अलग राज्यों में विभिन्न पर्वों और आयोजनों के चलते कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाला हैं।
बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को जनता की निगाहें, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होने वाले बदलाव (LPG Cylinder Price Change) पर टिकी होती हैं, लेकिन मई की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर और 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम यथावत रखे यानी इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, RBI द्वारा लगातार दो बार में 0.50% Repo Rate घटाने के बाद कई बैंकों ने अपने एफडी ब्याज दरों में कटौती की और मई की शुरुआत में भी कई बैंक FD Interest Rate घटा सकते हैं।
Also Read:
You may also like
अहमदाबाद में एसआरएच के सामने जीत की चुनौती, गुजरात टाइटंस की नजर प्लेऑफ में जगह बनाने पर (प्रीव्यू)
विराट ने 'लाइफ पार्टनर' अनुष्का को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बोले- 'तुम मेरी सब कुछ'
पानी प्रकृति का उपहार है, इस पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण : सीएम नायब सिंह सैनी
जाति-जनगणना का क्रेडिट पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को जाता है : राजीव रंजन
'श्रेयस अय्यर अपने गेम को अगले लेवल पर ले गए हैं'- हेड कोच पोंटिंग का बड़ा बयान