भारत में अधिकतर लोग यातायात के लिए बस से सफर करना पसंद करते हैं। बस में किराया कम होता है और ये हमे आसानी से मिल भी जाती है। ट्रेन में कई लोग चोरी छिपे बिना टिकट सफर कर लेते हैं, लेकिन बस में ऐसा संभव नहीं होता है। यहां कंडक्टर बस में बैठे हर यात्री से टिकट वसूलता है। लेकिन क्या आप ने कभी किसी बस कंडक्टर को जानवर का टिकट काटते देखा है?
बस कंडक्टर ने काटा मुर्गे का टिकटदरअसल तेलंगाना के करीमनगर जिले में एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की एक बस में कंडक्टर ने एक मुर्गे का टिकट काट दिया। उसने मुर्गे से बस में यात्रा करने के बदले पूरे 30 रुपए का किराया लिया। अब यह अनोखी घटना सोशल मीडिया पर बड़ी वायलर हो रही है।
दरअसल बीते मंगलवार (8 फरवरी) बस कंडक्टर जी तिरुपति ने एक मुर्गे का टिकट काट सुर्खियां बटोर ली। बस पेद्दापल्ली से करीमनगर की ओर जा रही थी। इस दौरान बस कंडक्टर जी तिरुपति की नजर कपड़े में मुर्गा छिपाकर ले जा रहे एक यात्री पर पड़ी। यात्री मोहम्मद अली मुर्गे को कपड़े में लपेटकर चोरी छिपे ले जा रहा था।
बस कंडक्टर जी तिरुपति ने यह कहते हुए मुर्गे का 30 रुपये का टिकट काटा कि “आरटीसी बसों में सभी जीवित चीजों का शुल्क लिया जाएगा।” शुरुआत में तो यात्री ने इसका विरोध किया, लेकिन कुछ बहसबाजी के बाद वह मान गया और मुर्गे का किराया दे दिया।
टीएसआरटीसी के अधिकारी भी हुए हैरानइस बीच बस में बैठे शख्स ने कंडक्टर और यात्री के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो टीएसआरटीसी के अधिकारियों की नजर इस पर पड़ी। टीएसआरटीसी गोदावरीखानी डिपो के मैनेजर वी वेंकटेशम ने इस मामले पर कहा कि कंडक्टर को यात्री को मुर्गे के साथ नीचे उतरने का कहना था। टीएसआरटीसी नियमों के मुताबिक बस में किसी भी जानवर को ले जाने की इजाजत नहीं है।
वेंकटेशम ने आगे कहा कि कंडक्टर का ध्यान शुरुआत में मुर्गे पर नहीं गया होगा। यात्री ने उसे एक कपड़े के नीचे छिपा रखा था। कंडक्टर से लापरवाही और नियमों के उल्लंघन का यात्री से मुर्गा ले जाने का किराया लेने का स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
देखें वीडियोवैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? क्या बस कंडक्टर ने मुर्गे का टिकट वसूल सही किया? अपने जवाब कमेंट में जरूर दें।
You may also like
Vivo T4R 5G Review vs Realme P4 Pro vs Moto G96 : यूज़र्स के लिए कौन है बेस्ट डील?
'गवाह है चांद तारे' पर बेटे का प्यारा अंदाज देख माही विज हुईं भावुक, कहा- 'मेरा बेटा है सबसे बेस्ट'
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में ग्लेशियर फटने से 300 से अधिक घरों को नुकसान
बार बार गायब हो जाते थे महिलाओं के घर के बाहर सूखे अंडरगार्मेंट्स, जब रंगे हाथों पकड़ा गया चोर तो देख उड़ गए उनके होश
1 रुपये में मिल रहा ₹4999 का रिचार्ज, स्पेशल ऑफर लाई कंपनी, मौका 31 अगस्त तक