अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की काफी चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया पर ट्रंप छाये हुए हैं। उनके करियर ले लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें हो रही।
ट्रंप बोलने से पहले सोचते हैं नहीं है। वो अपनी भावनाओं को छुपाते नहीं है। इस वजह से अक्सर विवादों में भी आ जाते हैं। ट्रंप ने एक बार मजाकिया लहजे में अपनी बेटी इवांका को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे हंगामा खड़ा हो गया।
हॉट है मेरी बेटी: ट्रंप
चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के एक पुराने इंटरव्यू की चर्चा चल रही। साल 1997 में जब इवांका महज 16 साल की थी तो वो मिस टीन USA कॉम्पिटिशन को होस्ट कर रही थीं। इस इंवेंट में डोनाल्ड ट्रंप ने मिस यूनिवर्स से पूछा कि आपको नहीं लगता है कि मेरी बेटी हॉट है? वो हॉट है न? ट्रंप के पिछले चुनाव में इवांका ट्रंप उनकी एडवाइजर थीं। चुनाव प्रचार के दौरान भी वो साथ में ही रहीं।
इवांका का मस्त फिगर
एक बार हॉवर्ड स्टर्न शो में इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका के लिए Voluptuous शब्द का प्रयोग किया। इसका मतलब आकर्षक और कामुक होता है। अपनी बेटी को शानदार लड़की बताते हुए उन्होंने कहा कि वो दुनिया की सबसे महान सुंदरियों में से एक है। एक बार उन्होंने कहा कि इवांका 6 फीट लंबी है और उसकी बॉडी अच्छी है। उसका फिगर इतना अच्छा है कि अगर वह मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उसको डेट कर रहा होता।
You may also like
GT vs SRH Dream11 Prediction: शुभमन गिल को बनाएं कप्तान, सनराइजर्स के ये 5 धाकड़ खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना देवभूमि के लिए शर्मसार, कड़ी कार्रवाई हो: रेनू अधिकारी
भारत में आंत्रप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग और जीएएमई ने की साझेदारी
ईसीबी ने इंग्लैंड में महिला और बालिका क्रिकेट में ट्रांसजेंडर महिलाओं के भाग लेने पर रोक लगाई
खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्रों के नाम हटाने का अभियान जारी! अब 31 मई तक हटवा सकेंगे नाम, अबतक 7,463 नाम हटाए गए