चकोतरा चर्बी का जानी दुश्मन :
- आज के समय में हर कोई हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं। जिसके लिए वह अपने व्यस्त समय़ से थोड़ा समय निकाल कर खुद को देता हैं। जिससे कि उसका शरीर ठीक ढंग से काम कर पाएं और हम चुस्त-दुरस्त रह सकें।
- आजकल के अनियमित खानपान और दिनचर्या के कारण हमे मोटापा और न जाने कितनी बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं। जिससे निजात पाने के लिए हम वह हर काम करते हैं। जिससे इस समस्या से निजात मिल जाएं। कई लोग घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्य़ा से निजात पाता हैं। तो कोई घंटो जिम में पसीना बहाकर अपना वजन कम करता हैं।
- अगर आप चाहते है कि आपका जल्द से जल्द वजन कम हो, तो इसके लिए इस ड्रिंक का सेवन करें। इस ड्रिंक को रोजाना दो कप सेवन करने से सिर्फ 14 दिन में फ्लैट टमी पा सकते हैं। वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।
- चकोतरा (Grapefruit) के बारे में तो आप अच्छी तरह जानते होगे। इसे शहद और एप्पल विनेगर के साथ लेने से आपकी पेट की चर्बी आसानी से गायब हो सकती है।
- इस ड्रिंक का सेवन सुबह खाना खाने से पहले और रात को डिनर करने से पहले करें। आपको 14 दिनों में खुद ही फर्क नजर आ जाएगा। 14 दिन इसे लेने के बाद कम से कम 7 दिन इसका सेवन न करें। इसके बाद दुबारा इसका सेवन करें। अगर आप बेहतर रिजल्ट चाहते है, तो लगातार दो सप्ताह इसका सेवन करें।
आवश्यक सामग्री :
तैयार करने की और प्रयोग विधि :
- सबसे पहले चकोतरा के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें। फिर इसे ब्लेडर में डाल लें। इसके साथ ही इसमें शहद और विनेगर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। फिर इसे एक कप में निकाल कर इसका सेवन करें।
You may also like
Airtel 5G Plus : सिर्फ बड़े शहर ही नहीं, छोटे कस्बों में भी मिलेगा तेज इंटरनेट
तेजस्वी यादव राजनीति में दुकानदारी चलाने के लिए हवा में बातें करते हैं : दिलीप जायसवाल
संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने गाजा में तत्काल युद्धविराम का किया आह्वान
राज्यसभा में भी पारित हुआ ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, मनी गेमिंग पर लगेगी रोक
IBPS Recruitment 2025: लिपिक संवर्ग में 10,000 से अधिक ग्राहक सेवा सहयोगी रिक्तियों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज