किशनगंज. राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ के अरांई थाना इलाके में गलती से एक किसान के खाते में 16 लाख रुपये आ गए. रुपये बैंग की ओर से भेजे गए थे. खाते में अचानक इतनी रकम देखकर किसान खुश हो गया.
उसने अपनी 15 लाख की उधारी चुकाई. बैंक को जब अपनी गलती का पता चला तो किसान से राशि लौटाने की बात कही. किसान ने रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया. थक-हारकर बैंककर्मियों ने पुलिस से वसूली की गुहार लगाई. बैंक ऑफ बड़ोदा के मैनेजर जितेंद्र ठाकुर ने मंगलवार शाम किसान कानाराम जाट निवासी छोटा लाम्बा गांव के खिलाफ अरांई थाने में शिकायत दर्ज कराई.
मैनेजर जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि 31 दिसंबर को गलती से किसान कानाराम जाट के खाते में 16 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया. यह राशि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के खाते में ट्रांसफर की जानी थी लेकिन गलती से कानाराम जाट के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गई. यह राशि फसल बीमा का प्रीमियम था. बैंककर्मियों को शुरू में इस गलती का पता नहीं चल पाया. बाद में जब गलती का पता चला तो हड़कंप मच गया.
बैंक मैनेजर ने बताया, ‘किसान कानाराम जाट ने 2 से 4 के बीच महज तीन दिन में 5-5 लाख के तीन ट्रांजेक्शन किये. इस तरह से उसने 15 लाख की राशि निकाल कर अपने उपयोग में ली ली है. बैंक प्रशासन को 10 को जानकारी हुई. इसके बाद किसान से संपर्क किया गया. उससे राशि जमा करवाने को कहा गया तो उसने इनकार कर दिया.’ किसान ने कहा कि उसने अपनी उधारी चुका दी है. अब बैंक ने थाने में शिकायत दी है.
मैनेजर का कहना है कि कानाराम जाट का किसान क्रेडिट कार्ड और 16 बीघा जमीन के दस्तावेज बैंक के पास रखे हैं. अगर किसान पैसे नहीं लौटाता है तो जमीन की नीलामी कर 16 लाख की राशि वसूली की जाएगी.
थानाधिकारी रामस्वरूप जाट ने बताया कि मामले की जांच की रही है. किसान के खाते का स्टेटमेंट लेकर मामले को सुलझाया जाएगा.
You may also like
सरकारी नौकरी का सपना होगा सच: नगर पालिका वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, सैलरी ₹70,000 तक! 〥
गरीब का दिल सच में बड़ा होता है, फलवाली अम्मा ने बंदर को प्यार से प्लेट में खिलाए अंगूर – Video 〥
Teacher Bharti 05-B.Ed और D.El.Ed धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, नियमावली में ये बदलाव आपको चौंका देंगे 〥
सीतापुर में कांग्रेस सांसद पर महिला ने लगाया रेप का आरोप
ऐसी महिला जिसके पास है दो योनि, पिरियड्स और सेक्स लाइफ को लेकर खोले कई राज 〥