अगली ख़बर
Newszop

Suryakumar Yadav: “मुझे यकीन है यह विश्वकप..”, 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज जीतते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा ऐलान

Send Push

Suryakumar Yadav Statement: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश से धूल गया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान टॉस हार गए. और पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को न्योता मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद अहम था तो वही भारत भी इसे जीत कर सीरीज जीतना ही चाहती थी. कप्तान ने टीम में बदलाव किया और तिलक वर्मा को आराम दिया और रिंकू सिंह को मौका.

भारत के तरफ से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी का आगाज करने उतरे. दोनों ने धुअधार बल्लेबाजी शुरू की थी लेकिन 4.5 ओवर में ही खेल को रोकना पड़ा. तब तक शुभमन गिल 16 गेंद में 29 रन और अभिषेक 13 गेंद में 23 रन बनाकर खेल रहे थे. और दुबारा मैच शुरू भी नहीं हुआ बारिश की वजह से यह भी रद्द करना पड़ा. सीरीज कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाम हुआ.

कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का फॉर्म भले ही खरबा चल रहा हो लेकिन कप्तानी में अब तक सबसे बेहतरीन साबित हो रहे है देश के साथ विदेश भी एक के बाद एक सीरीज अपने नाम किये है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जब ट्रॉफी लेने आये तो उन्होंने बड़ा ब्यान दिया है उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. आइये जानते है क्या क्या अपने स्पीच में कहा है.

“मुझे यकीन है यह विश्वकप.. , Suryakumar Yadav ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान

इस सीरीज में कभी भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही थी लेकिन सूर्या (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और सीरीज में बढ़त बना ली. अंतिम मैच रद्द होने के बाद भी सीरीज जीत लिया. उन्होंने कहा कि,

“हम चाहते थे कि मैच कैनबरा में ही पूरा हो, लेकिन यह हमारे बस में नहीं है. जिस तरह से सभी ने योगदान दिया और जिस तरह से हमने 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी की, उसका श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है. बल्ले, गेंद और मैदान दोनों से ही यह एक अच्छी सीरीज़ थी. तेज़ गेंदबाज़ और स्पिनर, दोनों ही अपना काम बखूबी जानते हैं. बुमराह-अर्शदीप एक घातक जोड़ी है. और फिर अक्षर, वरुण आ रहे हैं और वो कर रहे हैं जो वो सबसे अच्छा करते हैं. और वाशी पिछले मैच में काम आए. उन्होंने अब काफी टी20 क्रिकेट खेल लिया है, वो काफी कुछ लेकर आ रहे हैं और खुद का समर्थन कर रहे हैं. अच्छा सिरदर्द होना – कई खिलाड़ी वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.”

विश्वकप की तैयारी पर बोलते हुए कहा कि,

“तीन मज़बूत टीमों – ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड – के साथ खेलना विश्व कप के लिए एक बेहतरीन तैयारी होगी. मैंने हाल ही में देखा कि महिला टीम ने भारत में विश्व कप जीता, जिसमें उन्हें (दर्शकों से) अविश्वसनीय समर्थन मिला. जब आप घर पर खेलते हैं, तो ज़ाहिर है काफ़ी दबाव होता है. लेकिन साथ ही साथ काफ़ी उत्साह और ज़िम्मेदारी भी होती है. जब आप अपने घर में खेल रहे होते हैं, तो भारत में जहाँ भी हम खेलेंगे, सभी का भरपूर समर्थन मिलेगा.

“यह एक अच्छी चुनौती होगी, रोमांचक टूर्नामेंट होगा, लेकिन अभी बहुत दूर है. दो महत्वपूर्ण सीरीज़ बाकी हैं. इस दौरान बहुत कुछ देखने को मिलेगा. मुझे यकीन है कि आगे आने वाला विश्व कप एक रोमांचक विश्व कप होगा.”

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें