गुजरात के वडोदरा में डिलीवरी बॉय ने एक युवती का हाथ पकड़ लिया। हालांकि युवती ने अपना हाथ छुड़ा लिया और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुजरात के वडोदरा शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इसे जानकर आप के भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, वडोदरा में एक युवती ने जोमैटो से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। ऑर्डर लेकर पहुंचे युवक ने अचानक से युवती का हाथ पकड़ लिया और फिर उसे कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है। हालांकि युवती ने अपना हाथ छुड़ा लिया और परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इन दिनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी का चलन काफी बढ़ गया है। इस दौरान कई सारी घटनाएं भी सामने आती हैं। इसी क्रम में वड़ोदरा में ऑनलाइन डिलीवरी करते समय डिलीवरी बॉय द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वडोदरा के एक अपार्टमेंट में रहने वाली युवती ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। उसके ऑर्डर को जोमैटो का फूड डिलीवरी बॉय मोहम्मद अकमल फिरोजवाला ले गया था। लड़की को खाना देने के बाद उसने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद युवती हैरान रह गई।
इस दौरान आरोपी ने युवती का हाथ पकड़कर कहा, “तुम बहुत सुंदर हो और मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं।” हालांकि, लड़की ने डिलीवरी बॉय की हरकत देख तुरंत अपना हाथ छुड़ा लिया। उसने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं परिवार के कहने पर लड़की ने लक्ष्मीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी जोन-1 जुली कोठिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ करने की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
You may also like
12 वर्षीय मुस्लिम बच्चे का विवादास्पद वीडियो, मंदिर तोड़ने की दी धमकी
गुजरात में भजनलाल सरकार के प्रशिक्षण को लेकर Ashok Gehlot ने दिया बड़ा बयान, कहा-क्या भाजपा हाईकमान को लगता है कि डेढ़ साल में...
72 घंटे के बाद इन 4 राशियों को माँ दुर्गा कर देंगी मालामाल, देंगी जीवन में खुश रहने का वरदान
नीमराना होटल फायरिंग केस में एनआईए की राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में छापेमारी
डोडा-पोस्त से भरी फॉरच्यूनर छोड़ भागे तस्कर, पुलिस ने पीछा कर 320 किलो मादक पदार्थ किया जब्त