Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने अपने दोस्त की मदद ली. दोनों युवती के शव को लेकर कानपुर से बांदा गए. वहां जाकर शव को यमुना नदी में डाल दिया. युवती पिछले 2 महीनों से गायब थी. अब कानपुर पुलिस ने इस पूरे मामले का हैरान कर देने वाला खुलासा कर दिया है और युवती की हत्या के आरोप में प्रेमी युवक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रेमी युवक 2 युवतियों का साथ रिश्ते में था. मगर वह मृतका के साथ लिव-इन में रह रहा था. ये बात आरोपी की दूसरी प्रेमिका को पसंद नहीं थी. वह नहीं चाहती थी कि उसके प्रेमी का मृतका के साथ इस तरह का रिश्ता रहे. माना जा रहा है कि इसी वजह से आरोपी प्रेमी ने अपनी लिव-इन प्रेमिका की हत्या कर दी थी.
8 अगस्त से लापता थी आकांक्षा उर्फ माही
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला कानपुर देहात के सुजनीपुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले एक पिता ने अपनी 20 साल की बेटी आकांक्षा उर्फ माही के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. आकांक्षा बर्रा के एक रेस्टोरेंट में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए आरोपी युवक से हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों साथ रहने लगे.
अचानक लापता होने से परिजन थे काफी परेशान
आकांक्षा के परिजनों का कहना था कि उसने अपने एक खास दोस्त के कहने पर नया रेस्टोरेंट जॉइन किया था. इसके बाद से वह हनुमंत विहार में किराए का मकान लेकर रहने लगी थी. जब युवती लापता हुई तो माना गया कि वह अपने प्रेमी के साथ भागी है. मगर युवती की मां को इस बात का भरोसा नहीं था. ऐसे में वह लगातार पुलिस के चक्कर लगाती रही और मामले की जांच की मांग करने लगी.
पीड़ित मां के मुताबिक, 8 महीने पहले उसकी बेटी की दोस्ती फतेहपुर के रहने वाले सूरज से हुई थी. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. फिर दोनों एक साथ रहने लगे. मगर पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद हो रहा था. इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे. मगर सूरज फिर भी उसके मकान में आता रहा. इसी को लेकर पीड़ित मां को शक था कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो पता चली पूरी कहानी
बता दें कि जब कानपुर पुलिस ने मामले की फिर से जांच शुरू की तो वह भी हैरान रह गई. दरअसल पुलिस ने युवती के प्रेमी सूरज का फोन रिकॉर्ड खंगाला. इसके बाद पुलिस ने सूरज तो उठाया और उससे सख्त पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना जुर्म मान लिया और बता दिया कि उसने प्रेमिका की हत्या कर, उसके शव को सूटकेस में डाल 100 किलोमीटर दूर बांदा में ले गया और सूटकेस नहीं में डाल दिया.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसके अन्य लड़कियों से भी संबंध थे. आकांक्षा को यह जानकारी मोबाइल चैट से मिली थी, जिस पर दोनों में विवाद हुआ था. घटना वाले दिन आरोपी का युवती से विवाद हुआ. इस दौरान आरोपी सूरज ने गुस्से में आकांक्षा का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा आरोपी
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, शुरू में आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स सामने आने पर सच उगल दिया. फतेहपुर निवासी उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को अदालत में पेश कर, जेल भेज दिया गया है.
You may also like
Wife के नाम से SBI की इस FD में ₹2,00,000 करें निवेश और पाएं 41,034 रुपये का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ
बिहार में 3 नहीं 2 ही चरणों में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान
बिहार में विकास मित्रों की हो गई बल्ले-बल्ले, टैबलेट के लिए 25 हजार देगी नीतीश सरकार, शिक्षा सेवकों को 10 हजार स्मार्टफोन के लिए
शानदार योजना! बिहार की महिलाओं के लिए खुशखबरी, ये 2 फॉर्म भरें, 10000 का लाभ उठाएं
Shardiya Navratri 2025 1st Day Puja : नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री माता की करें पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान, आरती और व्रत कथा