Samsung की अगली फ्लैगशिप सीरीज को लेकर लंबे समय से नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं, 2026 की पहली तिमाही में Galaxy S26 Series को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. एस26 सीरीज में उतारे जाने वाला Galaxy S26 Ultra 5G में कई कैमरा और परफॉर्मेंस अपग्रेड होने की उम्मीद है जो लोगों को आकर्षित कर सकते हैं.
इस फोन को टक्कर देने के लिए ऐसा ही एक स्मार्टफोन Vivo X300 Pro 5G के भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है, वीवो फोन के दिसंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है, ये फोन एडवांस AI फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आ सकता है.
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G vs Vivo X300 Pro 5G Price (उम्मीद)सैमसंग फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपए तो वहीं वीवो फोन के बेस मॉडल की कीमत 99,999 रुपए के आसपास होने की उम्मीद है.
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G vs Vivo X300 Pro 5G Specifications (उम्मीद)परफॉर्मेंस: गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा को Snapdragon 8 Elite Gen 5 या कंपनी के Exynos 2600 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है. वहीं, वीवो फोन को MediaTek Dimensity 9500 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. नैनो रिव्यू नेट के मुताबिक, स्नैपड्रैगन 8 एलाइट जेनरेशन 5 और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500, दोनों ही चिपसेट परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में एक-दूसरे को बराबर की टक्कर देते हैं. इसका मतलब ये है कि दोनों एक समान परफॉर्मेंस के साथ आते हैं.
डिस्प्ले: सैमसंग कंपनी के फ्लैगशिप फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच ओलेड डिस्प्ले मिल सकती है. वहीं, वीवो फोन को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच फ्लैट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, फोन में डायनामिक आइलैंड जैसा कटआउट देखने को मिल सकता है.
कैमरा: सैमसंग फोन में 200MP प्राइमरी सोनी कैमरा सेंसर, 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो, 12MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर मिल सकता है. वहीं, दूसरी ओर वीवो फो में 200MP APO पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा हो सकता है.
You may also like

मध्य प्रदेश में लाडली बहनाओं में खुशी की लहर, 250 रुपए का किया इजाफा

इस पेड़ˈ की छाल करती है ब्लड शुगर कंट्रोल, बस दिन में एक बार कर लें इसका सेवन﹒

27 सालˈ तक बेटी को कमरे में रखा कैद, सड़ गए थे पैर, दुनिया से कहा- गुम हो गई, फिर…﹒

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राम मंदिर की सुरक्षा और सख्त हुई, अयोध्या में हाई अलर्ट, आने-जाने वालों की हो रही जांच

क्या गंभीर का इशारा रोहित और विराट की ओर? वनडे सीरीज में हार के बाद बोले- 'टीम का रिज़ल्ट व्यक्तिगत परफॉर्मेंस..'




