Sri Ganganagar-Jaipur Express Way : राजस्थान में श्रीगंगानगर-जयपुर के बीच की दूरी घटाने और सफर को आसान बनाने के लिए सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का काम शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो जाने के बाद श्रीगंगानगर से जयपुर तक के सफर में 3 घंटे का समय बचेगा। डीपीआर पर 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके बनने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे की घोषणा बजट में की गई थी।
दरअसल यह मार्ग श्रीगंगानगर को कोटपूतली से जोड़ेगा। एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने के बाद जयपुर से श्रीगंगानगर के बीच की दूरी 60 किलोमीटर कम होगी यह एक्सप्रेसवे गंगानगर को अमृतसर जामनगर इकोनामिक कॉरिडोर और दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे के साथ भी लिंक करेगा। प्रदेश सरकार केंद्र के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर 12049 करोड रुपए खर्च करेगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 2700 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी।
एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद जयपुर से गंगानगर का सफर 8 घंटे की बजाय 5 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। एक्सप्रेस-वे बनने से कोटपूतली से श्रीगंगानगर तक दूरी 60 किमी कम होगी। इसके बाद जयपुर तक 117 किमी सफर होगा। यानी 407 किमी सफर 5 घंटे में ही पूरा हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे बनने से श्रीगंगानगर से जिप्सम खाद्य तेल व अन्य कृषि उत्पादों झुंझुनूं क्षेत्र के ग्रेनाइट पत्थर की ढुलाई तेजी से हो सकेगी।
- श्रीगंगानगर में रीको इंडस्ट्रियल एरिया बायपास से होगा शुरू।
- कोटपूतली के मंडलाना में मंडलाना-नारनौल बायपास से जुड़कर होगा खत्म।
- रावतसर नोहर भादरा सादुलपुर पिलानी सूरजगढ़ बुहाना नारनौल और कोटपूतली से होकर गुजरेगा।
- श्रीगंगानगर से जयपुर जाने में समय बचेगा तीन घंटे।
- श्रीगंगानगर से जयपुर के बीच दूरी कम होगी 60 किलोमीटर।
- एक्सप्रेस- वे के निर्माण पर होंगे 12049 करोड रुपए।
- एक्सप्रेस- वे के निर्माण के लिए 2700 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण।
You may also like
घर में इस जगह रखें कछुआ, इतना बरसेगा पैसा संभाल नहीं पाओगे ∘∘
राशियों के द्वारा बदल रही है इन लोगों के हाथों की लकीरें, खुलने वाली हैं इनकी किस्मत…
राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर! मौसम विभाग ने जारी किया 2 दिन हीटवेव का सबसे बड़ा अलर्ट, पढ़े ताजा अपडेट
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपाय, ऐसे करें इसक उपयोग ∘∘
कनाडा के चुनावों की एडवांस वोटिंग में रिकॉर्ड मतदान