यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने बुधवार दोपहर जहर खाकर जान दे दी। नवंबर महीने में युवती की शादी होनी थी। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुष्कर्म करने, धर्म परिवर्तन का दबाव डालने, अश्लील वीडियो वायरल करने धमकी देने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय अनुसूचित जाति की युवती ने अपने हाथ की नस काटने का भी प्रयास किया और जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन जिला मेडिकल कॉलेज लाए, जहां उसकी मौत हो गई।
‘पहले भी टूट चुकी है शादी’
वहीं, परिजनों का आरोप है कि युवती को दूसरे धर्म का व्यक्ति मारूफ शादी नहीं करने का दबाव बनाता था। पहले भी इसी दबाव के चलते शादी टूट चुकी थी। युवती के पिता ने बताया कि पड़ोसी गांव शाकूहाबाद का रहने वाला मारूफ उर्फ परवेज उसे ब्लैकमेल कर रहा था और 4 महीने से मोबाइल पर बातें करता था। उसने जंगल में दुष्कर्म करने के बाद युवती का वीडियो बनाया और उसे पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। ना मानने पर वीडियो वायरल करने और परिवार के लोगों की हत्या करने की उसने धमकी भी दी थी।
युवती की शादी अमेठी में तय की गई तो आरोपी ने वहां भी जाकर धमकाया, ऐसे में लड़के वालों ने भी शादी से इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर उसकी बेटी ने जहर खाकर जान दे दी।
आरोपी के साथ रहना चाहती थी पीड़िता- पुलिस
उधर, लीलापुर थाने की पुलिस ने आरोपी को बाबूगंज रोड स्थित नहर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक बृज नंदन राय ने बताया कि लीलापुर इलाके की एक युवती ने 17 अक्टूबर को बेटी के साथ धर्म परिवर्तन का दबाव डालने दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने के साथ एससी एसटी का केस दर्ज कराया था। पीड़िता आरोपी के साथ रहना चाहती थी और इसे लेकर घर में विवाद होने लगा तो उसने जहर खा लिया, आरोपी को जेल भेजा गया है।
You may also like

तुर्की शांति वार्ता विफल होने के बाद भारत ने थामा अफगानिस्तान का हाथ! पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी

अमेरिका में EAD का ऑटो रिन्यूअल खत्म, ट्रंप का नया फैसला छीन सकता है हजारों स्टूडेंट-वर्कर्स की जॉब

नई OTT रिलीज: 'बागी 4', 'रंगबाज' से 'इडली कढ़ाई' तक, वीकेंड में ये 11 फिल्में-सीरीज नहीं देखीं तो क्या ही किया

पोस्ट ऑफिस से हर महीने ₹11,000 कमाएं! इस पेंशन स्कीम ने लाखों सीनियर्स की जिंदगी संवार दी

टेनिस : मठों में खेला जाने वाला भिक्षुओं का खेल, जिसने ओलंपिक तक बनाई पहचान





