आज के समय ज्यादातर लोग कुत्ता पलना पसंद करते है जिसे वो अपने परिवार के किसी सदस्य से कम नही समजते है. और कुत्ता ही एक ऐसा जानवर है जो सबसे ज्यादा वफादार होता है. कुछ ज्ञानी लोगो का कहना है की कुत्ते के अन्दर छठी इंद्री होती है जिससे वो किसी भी परिस्थिति को पहले से ही जान लेते है. अगर कही कुछ घटना होने वाली होती है तो इसका आभास कुत्तो को पहले से ही हो जाता है जिससे वो तरह तरह की हरकते करने लगते है.
जैसे ही कुछ अपशगुन होने वाला होता है तो उससे पहले कुत्ता रोना सुरु कर देते है इसलिए तो कुत्ते का रोना अच्छा नही बताया गया है. जिससे लोगो को पता चल जाता है की कुछ न कुछ तो होने वाला है जिसकी वजह से कुत्ता रो रहा है. तो ये कुछ हरकते होती आइये जानते और भी ऐसी हरकतों के बारे में जिनसे पता चलता है. आने वाले समय के बारे में.
जब कोई कुत्ता ऊपर आसमान की और मुह करके भोकने लगता है तो ये सभी के लिए अच्छा नही होता क्युकी जहा पर वह कुत्ता ऊपर मुह करके भोक्ता है तो उसका मतलब होता है उस गाँव या जो भी जगह है वह पर आने वाले दिनों में पानी की काफी कमी हो सकती है.
अगर आप किसी काम से भर से जा रहे है और अचानक से कुत्ता आपके सामने आकर लेटने लगे आपके शारीर को जमीन में उल्टा सीदा डोलने लगे तो ये आपको काम पर बुरा असर दाल सकता है. अगर कुत्ता आपके सामने करता है तो इसका मतलब है की आप जो काम करने जा रहे है वो सायद सफल नही होगा.
अगर आप कोई कार्य करने जा रहे है और जाते समय करके सामने कुत्ता अपने कानो को फद्फड़ाने लगे तो इसका मतलब है की जो काम आप करने का रहे है वो नही बनेगा और उसमे आपको नुक्सान भी हो सकता है.
अगर आपके जुटे या चप्पल को कोई कुत्ता लेकर भाग जाये तो इसका मतलब है की आपके जीवन में आर्थिक स्तिथि खराब होने वाली है.
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स