UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की हसनपुर तहसील में रहने वाले कार्तिक अग्रवाल ने हैदराबाद में इस्लाम अपनाकर निकाह कर लिया है. मगर उसके माता-पिता अलग ही दावा कर रहे हैं. जानिए ये पूरा मामला.
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर में एक मां-बाप अपने बेटे की याद में दिन रात रो रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से मिल रहे हैं, मगर बेटा वापस नहीं आ रहा है. दरअसल अमरोहा के हसनपुर के रहने वाले कपड़ा व्यापारी दीपक अग्रवाल और ममता अग्रवाल का इकलौता बेटा कार्तिक अग्रवाल की कुछ फोटो क्षेत्र में काफी वायरल हैं.
कार्तिक ने हैदराबाद की मुस्लिम लड़की के साथ निकाह कर लिया है और धर्म परिवर्तन करके इस्लाम भी अपना लिया है. परिवार को बेटे के निकाह और धर्म परिवर्तन की जानकारी खुद तब पता चली, जब क्षेत्र में उसके निकाह के फोटो वायरल हुए. बेटे को निकाह पढ़ते देख माता-पिता बेहाल हो गए.
कार्तिक ने हैदराबाद जाकर अपनाया इस्लाम और किया निकाहअमरोहा जिले के हसनपुर कस्बे में कपड़ा व्यापारी दीपक अग्रवाल और ममता अग्रवाल के बेटे कार्तिक ने इस्लाम अपना लिया है. बताया जा रहा है कि कार्तिक ने हैदराबाद जाकर इस्लाम अपनाया है और निकाह किया है. बताया जा रहा है कि उसका एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग था. उसके चक्कर में ही युवक ने इस्लाम अपनाया है और निकाह पढ़ा है. मगर परिवार और मां-बाप बहू पर ही अपने बेटे को लव जिहाद में फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. युवक के माता-पिता ने तहसील दिवस में पहुंचकर अधिकारियों से बेटे को बचाने की गुहार लगाई है.
मां-बाप ने लगाया ये आरोपमाता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके अकेले बेटे को लव जिहाद में फंसाया गया है. परिवार बेटे को बचाने और वापस लाने की गुहार लगा रहा है. फिलहाल बेटे की तस्वीर देखकर परिवार सदमे में हैं और मां-पिता का रोते-रोते बुरा हाल है. परिवार के अन्य सदस्य भी इन फोटों को देखकर सकते में आ गए हैं. अब परिवार बेटे के लिए इंसाफ मांग रहा है.
पूरा परिवार है हिंदू संगठनों में सक्रियमिली जानकारी के मुताबिक, जिस कार्तिक अग्रवाल की इस्लाम अपनाते और निकाह करते हुए फोटो वायरल हो रही हैं, उसका पूरा परिवार हिंदू संगठनों में रहा है. युवक के दादा से लेकर ताऊ तक हिंदू संगठनों में सक्रिय रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये परिवार राम जन्मभूमि आंदोलन में भी सक्रिय रहा है. युवक का परिवार क्षेत्र का जाना-माना परिवार है और व्यापार से जुड़ा हुआ है. फिलहाल ये पूरा मामला क्षेत्र में जबरदस्त चर्चाओं में बना हुआ है.
You may also like
राष्ट्रीय मूल्यांकन में गुजरात 346 अग्रणी और 13,781 बेहतर प्रदर्शनकारी पंचायतों के साथ शीर्ष पर
Video: 12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा ♩
जवान लड़की का 1 साल बड़े शख्स पर आ गया दिल, फिर पार कर डाली सारी हदें, भाई ने दी धमकी बोला- तोड़ देंगे दोनों को ♩
Sachin Tendulkar: मुंबई के साधारण परिवार का एक लड़का कैसे बन गया क्रिकेट का भगवान, जानिए कैसा रहा देश के सबसे अमीर क्रिकेटर बनने का उनका सफर
मंडप में बेहोश हुआ दूल्हा तो दुल्हन ने भरी बरात के सामने कर दिया ये कांड। सुनकर हर कोई हुआ हैरान ♩