जैसे-जैसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मुकाबला तेज होता जा रहा है, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च के लिए तैयार किए जा रहे हैं. मौजूदा मॉडलों के अलावा अब इन दोनों को नए प्रतिद्वंद्वियों जैसे आने वाली नई-जेनरेशन Renault Duster और उसकी Nissan वर्जन से भी मुकाबला करना होगा. हाल के महीनों में Kushaq और Taigun के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग कई बार देखी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों SUVs में नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा, जिसमें हेडलाइट्स, ग्रिल और बंपर में बदलाव किए गए हैं. पीछे की तरफ टेललैंप्स और रियर बंपर को भी नया लुक दिया जाएगा. लाइटिंग एलिमेंट्स पहले से ज्यादा शार्प होंगे और टेललैंप्स को कनेक्टेड डिजाइन फॉर्म में दिया जा सकता है. साइड प्रोफाइल लगभग पहले जैसी ही रहेगी, हालांकि दोनों फेसलिफ्ट में नए अलॉय व्हील डिजाइन देखने को मिल सकते हैं.
दिखने में दमदार हैं ये SUVवर्तमान रूप में भी Kushaq और Taigun दोनों की रोड प्रेजेंस दमदार है. Kushaq में शार्प LED लाइट्स, रग्ड बंपर और सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल दी गई है. वहीं, Taigun में बड़े हेडलैंप्स, हॉरिजॉन्टल स्लैट ग्रिल और एक चौड़ा लोअर ग्रिल मौजूद है. साइड प्रोफाइल में दोनों SUVs में सर्कुलर व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग, पारंपरिक डोर हैंडल्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs, रूफ रेल्स और टेपरिंग रूफलाइन दी गई है. पीछे की तरफ दोनों SUVs में स्पोर्टी बंपर डिजाइन और धारदार टेललैंप्स मिलते हैं.
इंटीरियर में होगा ये बदलावKushaq और Taigun के फेसलिफ्ट वर्जन में इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा, जिसमें नई अपहोल्स्ट्री, इंटीरियर थीम और एम्बियंट लाइटिंग दी जा सकती है. इसका फोकस केबिन में जगह का बेहतर एहसास और डिजाइन को सरल बनाने पर होगा. दोनों SUVs पहले से ही प्रीमियम और एलीगेंट इंटीरियर के लिए जानी जाती हैं, जो समझदार ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं.
मिलेंगे क्रेटा और सेल्टोस जैसे फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इनमें पैनोरमिक सनरूफ शामिल किए जाने की संभावना है. Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसे टॉप-सेलिंग कॉम्पैक्ट SUVs में पहले से ही यह फीचर उपलब्ध है. हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Victoris में भी पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. फिलहाल Kushaq और Taigun के कुछ वेरिएंट्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जाता है.
लेवल-2 ADAS की सेफ्टीएक और अहम फीचर है Level-2 ADAS, जो Creta, Seltos और Victoris जैसी SUVs में पहले से मिलता है. SUV खरीदारों में ADAS की मांग लगातार बढ़ रही है. Kushaq और Taigun पहले से ही 5-स्टार NCAP रेटिंग के साथ भारत की सबसे सुरक्षित SUVs में गिनी जाती हैं. ADAS की सुविधा मिलने से इनकी सुरक्षा और भी बढ़ जाएगी. स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, मल्टी-कोलिजन ब्रेक्स, पार्किंग सेंसर और रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं.
You may also like

हंसिका मोटवानी ने रणथंभौर नेशनल पार्क में बिताया वक्त, बाघों और भालुओं का किया दीदार

एसजीपीजीआई में जल्द शुरू होगा 'फैटी लिवर और मोटापा क्लिनिक', बढ़ते एनएएफएलडी मामलों पर फोकस

भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक, कोर्ट के बाहर जमकर हुआ हंगामा, अब प्रेमी-प्रेमिका पुलिस हिरासत में

Bihar: छठ पूजा के बाद बिहार में एक्टिव होंगे राहुल गांधी और प्रियंका, खरगे भी कसेंगे कमर,कांग्रेस ने बनाया चुनाव प्रचार का खास प्लान

दत्ताजी राव गायकवाड़: बड़ौदा को पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी





