Narmadapuram Murder Case: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की पीलीखंती कॉलोनी में 20 अप्रैल 2025 को दिनदहाड़े एक मां और बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना रविवार शाम करीब 5 बजे हुई. जिसने पूरे इलाके में सनसनी और तनाव पैदा कर दिया. मां पूजा का शव घर की दहलीज पर और बेटी पल्लवी का शव घर से कुछ दूरी पर मिला. पुलिस ने इस हत्याकांड के पीछे मकान विवाद को प्राथमिक कारण माना है और दो युवकों को हिरासत में लिया है.
क्रूरता की हद पारपुलिस के अनुसार हमलावरों ने पहले पूजा (मां) पर कुल्हाड़ी से हमला किया. जिससे वह दहलीज पर ही लहूलुहान होकर तड़पने लगी. अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ी 18 वर्षीय बेटी पल्लवी पर भी हमलावरों ने बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार किए. पल्लवी ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की और मदद की गुहार लगाई लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा कर सिर और शरीर पर कई वार किए. कुछ देर तड़पने के बाद पल्लवी ने दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर मौजूद पूजा की छोटी बेटी और बेटा इस क्रूरता को देखकर सदमे में थे और आरोपियों से रहम की भीख मांग रहे थे.
दो युवक हिरासत मेंहत्याकांड की सूचना मिलते ही नर्मदापुरम के एसपी डॉ. गुरकरन सिंह और एएसपी आशुतोष मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. दो युवकों को संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों और परिवार वालों से भी जानकारी जुटाई है.
मकान विवाद संदिग्ध कारणप्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्याकांड के पीछे मकान विवाद को प्रमुख कारण माना है. पूजा का अपने मकान को लेकर कुछ लोगों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. जिसके चलते यह हत्याकांड हुआ. हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने कहा ‘हम सभी संभावित कोणों से जांच कर रहे हैं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
हत्याकांड के बाद पीलीखंती कॉलोनी और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है. गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने एक ऑटो में तोड़फोड़ की. जिसे वे संदिग्धों से जोड़ रहे थे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है. पूजा की छोटी बेटी और बेटे को पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उनकी काउंसलिंग की जा रही है.
यह भी पढे़ं-
You may also like
दिल दहला देने वाली मौत: चाचा ने दनादन भतीजे की खोपड़ी में मारी गोलियां…मां रोती रही-कोई बचाने नहीं आया ι
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने सहयोगियों को दी दो सीटें, स्टार प्रचारकों की सूची जारी
उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन' का मायाजाल, शादी का झांसा देकर युवाओं को बना रहीं कंगाल ι
पोप फ्रांसिस: पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया
Toll Tax : हाईवे पर अब नहीं देना होगा टोल टैक्स, वाहन चालकों को हुई मौज, देखें पूरी जानकारी ι