अक्सर देखा जाता है कि दुनिया भर में कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने कामों से हर किसी को चौंका देते हैं. ऐसे ही चौंकाने वाली खबर फ्लोरिडा से भी सामने आई है. यहां पर एक मॉडल ने कुछ ऐसा काम किया कि इंटरनेट पर सनसनी मच गई है. उनका ये काम देखकर उनके फैन काफी ज्यादा खुश हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.
जाघों में रखकर तोड़ा तरबूज
फ्लोरिडा की मैरी टेमारा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चित हैं. इनकी लंबाई अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. ये दावा करती है कि इनकी लंबाई 7 फीट है. अक्सर वो अपने फॉलोअर्स के लिए अपनी लंबाई का फायदा उठाती हैं, एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला. उन्होंने अपनी थाइ से तरबूज को तोड़ दिया. इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया जिसमें देखा जा रहा है कि तो तरबूज को तोड़ रही हैं और तरबूज का रस फर्श पर गिर रहा है.
कोई लेकर आता है तरबूज
वीडियो में देखा जा रहा है कि कोई उनके पास तरबूज लेकर आता है और पूछता है क्या तुम इसे मेरे लिए काट सकती हो? जिसका जवाब देते हुए मैरी कहती हैं बेशक. इसके बाद वो तरबूज को अपनी थाई के बीच में रख लेती हैं. फिर जोर लगाती हैं और तरबूज टूट जाता है.
लोगों ने किया कमेंट
उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फॅालोअर्स ने लिखा कि वाह अविश्वसनीय, आपने आसानी के साथ इसे तोड़ दिया. उनकी इस रील ने फॅालोअर्स का दिल जीत लिया. एक ने मैरी को डेट पर ले जाने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि क्या आप समुद्र तट पर चलने के लिए तैयार हैं जिस पर मैरी ने हां में जवाब दिया. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये मॉडल हर साल 10 मिलियन डॉलर कमाती हैं. इनकी लंबाई ने इन्हें और ज्यादा मशहूर और अमीर बना दिया है. लंबाई को लेकर मैरी कहती हैं कि मुझे लगता है कि लंबी महिलाएं शक्तिशाली होती हैं.
You may also like
लाइफस्टाइल: ये हैं किडनी कैंसर के लक्षण, तुरंत कराएं जांच
MP Board Result 2025 Declared: Here's How to Check Class 10th and 12th Scores Online and via Mobile App
SOG की बड़ी कार्रवाई: 5 साल में हुई भर्ती परीक्षाओं के घोटाले का होगा पर्दाफाश, तैयार हुई नई रणनीति
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेलेंगे कगिसो रबाडा, GT डायरेक्टर ने दी बड़ी अपडेट
टिप्स: अपने खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए अचार के तेल का इस तरह करें इस्तेमाल