एक दशक से भी ज्यादा वक्त तक, उसका नाम सबसे खूंखार सीरियल किलर के तौर पर लोगों की रूह कंपाता रहा। एक ऐसा दरिंदा, जिसके ऊपर 100 से भी ज्यादा महिलाओं के बलात्कार और हत्या का आरोप था। जिसने पूरे एक इलाके को अपनी दहशत में डुबो रखा था। वो एक बार पकड़ा भी गया, लेकिन पुलिस ने सबूतों की कमी बताकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद उस गलती की कीमत ना जाने कितनी बेगुनाह जिंदगियों को चुकानी पड़ी। अब उसी सीरियल किलर की लाश एक खदान में मिलने से सनसनी फैल गई है। ऐसी लाश, जिसके दांत सोने के हैं।
100 महिलाओं से बलात्कारओर्स्क मैनियक के नाम से कुख्यात ट्रक ड्राइवर वालेरी एंड्रीव को रूस के सबसे खूंखार सीरियल किलर के तौर पर जाना जाता है। एंड्रीव पर 2006 से 2016 के बीच रूस के ओरेनबर्ग इलाके में 100 से ज्यादा महिलाओं के अपहरण, बलात्कार और हत्या का शक है। ये इलाका कजाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। अगर यह आरोप सही साबित होते हैं, तो ‘वेयरवोल्फ’ मिखाइल पोप्कोव को पीछे छोड़ते हुए एंड्रीव रूस का सबसे बड़ा सीरियल किलर होगा। मिखाइल को साइबेरिया में 81 हत्याओं का दोषी ठहराया गया था।
17 लाख का था इनामीपुलिस ने 12 साल पहले एंड्रीव को पूछताछ के बाद ‘सबूतों की कमी’ के कारण छोड़ दिया था, जिसे अब एक बड़ी और घातक गलती माना जा रहा है। बाद में पुलिस ने ऐसे आठ मामलों का खुलासा किया, जिनमें एंड्रीव ने महिलाओं का बलात्कार कर उनकी हत्या की थी। 2013 से फरार एंड्रीव को रूस की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल किया गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार पाउंड (लगभग 17 लाख रुपये) का इनाम भी रखा गया था।
रहस्यमय लाश और चौंकाने वाले सुरागअब अक्कर्मानोवका इलाके के पास एक खदान में एक सड़ी हुई लाश मिलने से इस लंबी और खौफनाक तलाश में एक नया मोड़ आ गया है। लाश ने ‘कलेक्शन ऑफ 99 इंटरनेशनल गेम्स’ लिखी टी-शर्ट और गहरे रंग की पेंट पहनी हुई थी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उसके सारे दांत सोने के हैं, जो सीरियल किलर एंड्रीव के हुलिये से पूरी तरह मेल खाते हैं। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, जिससे यह सस्पेंस और गहरा गया है।
आम आदमी के पीछे छिपा शैतानएंड्रीव के बारे में उसके पड़ोसी बताते हैं कि वो एक शांत किस्म का आदमी था। लोगों से उसका बर्ताव भी ठीक था। दो बच्चों का बाप और लगभग 15 साल तक लॉरी ड्राइवर रहा यह शख्स, बाहर से बिल्कुल आम जिंदगी जीता हुआ नजर आता था। लेकिन, उसके ट्रक में कंडोम, महिलाओं के अंडरवियर और हेयर क्लिप का जखीरा मिलने से एक भयानक सच्चाई सामने आई थी। 19 साल की एकातेरिना मोरोजोवा, 25 वर्षीय इरीना निकोल्स्काया, ओल्गा ज़ुरावलेवा और अर्जान उरकुम्बाएवा जैसी कई महिलाएं उसकी शिकार बनीं।
क्या कुदरत ने कर दिया इंसाफ?अगर एंड्रीव जिंदा होता, तो वह 68 साल का होता। हालांकि, एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या पुलिस को मिली लाश वास्तव में उसी की है? क्या उसकी खौफनाक करतूतों का हिसाब आखिरकार कुदरत ने कर दिया है? रूसी पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है और जांच से ही पता चलेगा कि क्या सच में ओर्स्क मैनियक का अंत हो गया है।
You may also like
काशीपुर में 'I Love मोहम्मद' जुलूस ने मचाया बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा!
Gautam Gambhir ने लिए पाकिस्तानी टीम के मज़े, Team India के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बुलाकर दिया ये ORDER; देखें VIDEO
Youtube पर 36200000 और Insta पर 8300000 फॉलोअर्स…. फिर से चर्चा में क्यों हैं सौरभ जोशी?
Insurance Policy Premium After Nil GST: जीएसटी खत्म होने के बावजूद बीमा की किस्त ज्यादा हो सकती है!, वजह जान लीजिए
Lava Play Ultra 5G Review : क्या यह बजट गेमिंग फ़ोन में है फ़्लैगशिप वाली बात