वाराणसी। योग गुरु बाबा शिवानंद का 128 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में आखिरी सांस ली है। बाबा शिवानंद ने अपना पूरा जीवन योग साधना और सेवा में समर्पित कर दिया। वो सादा जीवन जीते थे, उन्होंने पूरी उम्र ब्रह्मचर्य का पालन किया।
पीएम मोदी ने जताया दुखप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा शिवानंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।’
साल 1896 में हुआ था जन्मबता दें कि बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को वर्तमान बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले के हरिहरपुर गांव में हुआ था। वह वाराणसी के भेलूपुर स्थित दुर्गाकुंड इलाके के कबीर नगर में रहते थे, जहां पर उनका आश्रम स्थित है।उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर किया गया है।
2022 में मिला था पद्म श्रीगौरतलब है कि बाबा शिवानंद को 21 मार्च 2022 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। वो इस सम्मान को प्राप्त करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने थे।
बाबा की दिनचर्या अत्यंत ही अनुशासित थी। वो प्रतिदिन सुबह 3 बजे उठते, ठंडे पानी से स्नान करते, योग और ध्यान करते और बिल्कुल सादा भोजन करते थे। उनका आहार उबली हुई सब्जियों और दालों तक सीमित था, इसमें भी तेल, नमक और मसाले नहीं होते थे।
यह भी पढ़ें-You may also like
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नेवी ऑफिसर की पत्नी की ट्रोलिंग से भड़की प्रियंका, कहा- शर्म आनी चाहिए...
Mahindra Scorpio N 2025 Finance Plan Revealed: EMI, Price, and Specs Explained
कुलधरा गांव का खौ़फनाक रहस्य: 200 साल से वीरान पड़ा यह गांव क्यों माना जाता है 'Haunted Village'?
गर्लफ्रेंड से बदबू आती है, 15 दिन में एक बार बड़ी मुश्किल से नहाती है, प्रेमी ने सुनाया दुखड़ा 〥
चीन ने ज़ेलेंस्की की धमकी का खंडन किया; शी जिनपिंग विजय दिवस पर रूस की यात्रा पर