कहते हैं कि पति और पत्नी की रिश्ता बहुत ही जटिल होता है। इस रिश्ते में कहीं न कहीं दोनों को ही समझौता करना पड़ता है और इसके बाद कुछ खट्टी और कुछ मीठी यादों के सहारे जीवन का यह सफर कट जाता है। इसीलिए हिंदू धर्म में भी गृहस्थ आश्रम को सबसे बड़ा माना गया है। आज हम आपको जो कहानी बताने जा रहे हैं वह इसी पर आधारित है। एक पति ने अपनी पत्नी की बकबक से तंग आकर उससे तलाक नहीं लिया बल्कि वह गूंगा बहरा होने का नाटक करने लगा। यह नाटक भी एक दो साल नहीं बल्कि पूरे 30 साल तक चलता रहा। इसके बाद जब इस नाटक का पर्दाफाश हुआ तो 80 साल की हो चुकी पत्नी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी।
हैरान कर देने वाला यह मामला अमेरिका के कनेक्टिकट के वाटरबेरी क्षेत्र का है। यहां रहने वाले बैरी डासन की शादी डोर्थी नामक महिला से हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। इस दौरान पति को पता चल गया कि उसकी पत्नी जरूरत से ज्याद बकबक करती है। पहले तो उसने समझाने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी का इस पर कोई असर नहीं हुआ।
इसके बाद एक दिन अचानक पति ने गूंगा और बहरा होने का नाटक शुरू कर दिया। जिस पर डोर्थी ने विश्वास भी कर लिया। इसी को सच मानकर वह डारसन के साथ जीवन यापन करने लगी। यह मामला 30 सालों तक चलता रहा। इस तरह डारसन 84 और डोर्थी 80 साल की हो गई। इस दौरान एक डोर्थी के हाथ यूट्यूब पर एक वीडियो लगी जिसमें उसने डासन को एक क्लब में गाना गाते हुए देखा। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने इस बारे में जब डासन से बात की तो मामला खुल गया। इसके बाद डोर्थी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी।
असल में यह सब मामला कनाडा की वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट वेबसाइट में यह खबर पोस्ट की गई। वर्ल्ड न्यूज डेली झूठी खबरें छापने के लिए मशहूर है। हालांकि इस लेख के अंत में उसने इस बारे में पूरी जानकारी दे दी है।
You may also like
100 रुपये के छुट्टे बनाओ, 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के• कर सकते हो हल? 〥
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के 'उकसावे' के बीच अमेरिका और भारत के बीच बड़ी डील
भूल से भी चूस न लें आसमान से गिरे बर्फ के टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले• 〥
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को चीन का समर्थन, अभिनेता मुकेश खन्ना बोले – 'इससे बड़ा मजाक क्या होगा?'
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी बने वायुसेना के उप प्रमुख