Next Story
Newszop

CM योगी का हेलिकॉप्टर डगमगाया, 15-20 फीट ऊपर हवा में लगा गोल-गोल घूमने, पायलट की सूझबूझ से बची जान..

Send Push

CM Yogi Helicopter Accident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर 20 अप्रैल 2025 को कानपुर में उस समय डगमगा गया. जब यह हेलीपैड से लखनऊ के लिए उड़ान भर रहा था. तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर का दिशा संतुलन बिगड़ा जिससे मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए. पायलट की त्वरित सूझबूझ और कुशलता से हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई. जिसके बाद दोबारा उड़ान भरी गई. यह घटना चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर हुई. जहां CM योगी विकास परियोजनाओं की समीक्षा के बाद रवाना हो रहे थे.

हेलिकॉप्टर 15-20 फीट ऊपर डगमगाया

घटना दोपहर करीब 4:35 बजे की है. जब CM योगी ने कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट, पावर प्लांट, और अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद हेलिकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरी. हेलिकॉप्टर ने 90 डिग्री घूमकर उड़ान शुरू की लेकिन तेज हवाओं के कारण यह अनियंत्रित होकर अधिक घूम गया. जमीन से 15-20 फीट की ऊंचाई पर हेलिकॉप्टर डगमगाने लगा. पायलट ने तुरंत फैन की गति कम की और हेलिकॉप्टर को हेलीपैड के बजाय पास के घास के मैदान पर उतार लिया. स्थिति नियंत्रित होने के बाद पायलट ने दोबारा उड़ान भरी और CM सुरक्षित लखनऊ पहुंचे.

सभी भौचक्के रह गए

गोविंद नगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया ‘जिस वक्त CM का हेलिकॉप्टर डगमगाया हम सभी लोग भौचक्के हो गए. पहली बार देखा कि CM का हेलिकॉप्टर हेलीपैड वाली जगह पर न होकर घास के मैदान पर उतर गया.’ मौके पर मौजूद अधिकारी, मंत्री, और विधायक भी इस घटना से स्तब्ध रह गए. पायलट की त्वरित कार्रवाई की सभी ने सराहना की.

PM मोदी के दौरे की तैयारी

CM योगी का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित कानपुर दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए था. चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में PM के लिए हेलीपैड तैयार किया गया है. CM ने मेट्रो स्टेशन, पनकी पावर प्लांट, और 225 अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. मेट्रो में सफर करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक भी की.

पहले भी हो चुकी है तकनीकी खराबी

यह पहला मौका नहीं है जब CM योगी के हेलिकॉप्टर या विमान में समस्या आई हो. इससे पहले 26 मार्च 2025 को आगरा में उनके विमान में तकनीकी खराबी के कारण खेरिया एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा था. तब दिल्ली से दूसरा विमान मंगवाया गया. जिसके कारण लखनऊ में उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इसके अलावा जून 2022 में वाराणसी में उनके हेलिकॉप्टर को पक्षी के टकराने के कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अप्रैल में उत्तर भारत में तेज हवाएं और अचानक मौसम परिवर्तन आम हैं. जो हेलिकॉप्टर उड़ानों को प्रभावित कर सकते हैं. इस घटना में भी तेज हवाओं को हेलिकॉप्टर के डगमगाने का कारण बताया गया. हालांकि कोई जांच या निरीक्षण नहीं किया गया.

पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

कानपुर में CM योगी के हेलिकॉप्टर की यह घटना भले ही छोटी थी लेकिन यह हेलिकॉप्टर उड़ानों में मौसम और तकनीकी सावधानियों की अहमियत को उजागर करती है. पायलट की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित हादसे को टाल दिया. इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को भविष्य में और सतर्क रहने का संदेश दिया है. खासकर PM मोदी के आगामी दौरे को देखते हुए.

यह भी पढे़ं-

Loving Newspoint? Download the app now