हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंगलवार की देर रात को एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी बुजुर्ग मां और पत्नी पर भी हमला करके उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।
नई दिल्ली: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंगलवार की देर रात को एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी बुजुर्ग मां और पत्नी पर भी हमला करके उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। दोनों घायलो को पडोसी ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेवाड़ी में रहता था आरोपीबता दें कि आरोपी संदीप 40 वर्षीय व्यक्ति वह अपने परिवार के साथ रेवाड़ी के मयूर विहार इलाके में किराए के मकान में रहता था। वही रामपुरा थाना के प्रभारी मनीष कुमार द्वारा बताया गया की आरोपी संदीप मूलरूप से राजस्थान में मांढण के गांव हुड़िया कलां का रहने वाला नेवी की नौकरी करता था, लेकिन कुछ साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी और रेवाड़ी में रहने लगा। जहां पत्नी के अलावा बेटा बेटी भी रहते थे।
हत्या कर हुआ फरारआरोपी ने अपनी पत्नी कुसुमलता और मां प्रेमा देवी के सिर पर हथोड़ा मारकर उन्हें घायल कर दिया। इसी बीच बेटी के शोर मचने की आवाज आई। बेटी के शोर मचाते ही आरोपी वहां से फरार हो गया। पडोसी की मदद से तीनो को अस्पताल तो भर्ती कराया गया लेकिन डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही कुसुमलता और प्रेमा देवी का इलाज जारी है।
पुलिस कर रही जांच पड़तालइस मामले की FIR रामपुरा के पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस भी जाँच पड़ताल में जुटी हुई है। जांच पड़ताल के दौरान रामपुरा थाना के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया की हमलावर की गिरफ्तारी के बाद ही वारदात के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी।
You may also like
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
5 सालों में करनाˈ है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्त,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत, हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं, चेकअप कराएं
LIC की इस स्कीमˈ ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
Stocks to Buy: आज Laurus Labs और Chennai Petro समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?