जानकारी के अनुसार छात्रा के साथ कई बार घिनाैनी हरकत हाेने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. पीड़िता युवक के डर से अपने के घर बिहारशरीफ चली गई. फिर वहां से उसके परिजन कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक छात्रा को बेहोश कर उसके साथ कई बार रेप किया गया. मिली जानकारी के अनुसार पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा काे बेहाेश किया गया और फिर उसके साथ कई बार रेप किया गया. 22 साल की छात्रा गिरिडीह की रहने वाली है. वह पत्रकार नगर इलाके में हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. वहीं घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार छात्रा के साथ कई बार घिनाैनी हरकत हाेने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. पीड़िता युवक के डर से अपने के घर बिहारशरीफ चली गई. फिर वहां से उसके परिजन कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. छात्रा के बयान पर प्रियांशु सिंह राजपूत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वह कंकड़बाग का रहने वाला है. थानेदार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस आरोपी को पकड़ने की छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि युवक ने बीते कुछ महीने में कई बार छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी भी पटना में रूम लेकर अकेले ही रहता था. वहीं इस घटना के बाद से पीड़िता के परिजन भी काफी डरे-सहमे हुए हैं.
You may also like
चार पतियों को छोड़ 5वीं शादी करने की जिद पर अड़ी 5 बच्चों की मां, प्रेमी है 15 साल छोटा 〥
हलाला के लिए हैवान बना पति! बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार▫ 〥
Naomi Campbell इस साल Met Gala में नहीं होंगी शामिल
तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गाउंडमणि की पत्नी का निधन
वैशाख माह में कलश यात्रा के साथ संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ