भोपाल: राजधानी में आरटीओ ने बसों का फर्जीवाड़ा पकड़ने के लिए एक नायाब फॉर्मूला निकाला। पहले तो खुद की टीम को यात्री बनाया और बस में सवार करवा दिया। उसके बाद बसों ने रास्ते भर जो मनमानी की उसकी ‘पिक्चर’ देख ली।
इस तरह ऑल इंडिया परमिट की आड़ में लोकल सवारी बैठाने के खेलों का खुलासा हो गया। लापरवाही के लिए एक्शन लेते हुए आरटीओ की टीम ने दो बसों को जब्त कर लिया है।
रास्ते भर सवारी बैठाते रहे ड्राइवर
बताया जाता है कि भोपाल आरटीओ जितेन्द्र शर्मा के निर्देश पर टीम ने यात्री बनकर टिकट बुक करवाए। इस दौरान यात्रा करके मौके पर ही बसों को पकड़ लिया। जब्ती की कार्रवाई अशोक ट्रैवल्स और हमसफर ट्रैवल्स की दो बसों पर की गई है। इन दोनों बसों को आरटीओ ऑफिस भोपाल में खड़ा करा लिया गया है। ड्राइवरों ने माना कि वे रास्ते भर सवारी बैठाते हैं।
ऐसे पकड़ी पहली और दूसरी बस
आरटीओ जितेन्द्र शर्मा के अनुसार हमसफर ट्रेवल्स की बस भोपाल से गोवा जा रही थी। इस बस में टीम ने भोपाल से इंदौर और इंदौर से बुरहानपुर का टिकट बुक करवा लिया। जबकि यह परिवहन के नियमों का उल्लंघन था। दूसरी बस जो कि अशोक ट्रैवल्स की है। यह बस जो भोपाल से उदयपुर जा रही थी, उसमें भोपाल से इंदौर और इंदौर से देवास की सवारी बैठी मिली। दोनों बसों को मौके पर जब्त कर लिया गया।
यह है नियम
केंद्र सरकार के नए नियमों के अनुसार ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बसें केवल नीयत स्थानों के बीच ही यात्रियों को ले जा सकती हैं। उदाहरण के लिये इंदौर से गोवा के लिए बुकिंग होने पर बस सिर्फ यही दूरी तय कर सकती है। किसी अन्य शहर से सवारी बैठाना नियमों का उल्लंघन है।
You may also like
न्यूक्लियर बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.
रियासत कालीन झंडा लगाने पर बवाल! भरतपुर में कार चालक ने गेट को टक्कर मारी, मौके पर मचा हंगामा
GST में भारी कटौती के बाद सरकार का सख्त आदेश: 54 सामानों की कीमतें कम न हुई तो होगी सख्त कार्रवाई!!
प्रेमानंद जी महाराज का इमोशनल बयान वायरल, बोले- 'अब हमारा आखिरी समय है.' भक्तों की आंखें नम!
राजस्थान में आधे से ज्यादा हिस्सों से मानसून विदा, दक्षिणी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट