उत्तर प्रदेश से अब प्रेम प्रसंग का ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां पर 25 वर्षीय भतीजे द्वारा अपनी ही 40 वर्षीय चाची की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। खबरों के अनुसार, भतीजा अपनी चाची को दिल दे बैठा। इसके बाद दोनों ने हदें पार कर दी। इसके बाद दोनों के बीच कई बार संबंध भी बने। दोनों की बीच का प्रेम प्रसंग तीन साल चला। इसेक बाद इसका अंत खौफनाक तरीके से हुआ है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
चाची ने अपने भतीजे पर बनाया विवाह करने का दबाव खबरों के अनुसार, मेरठ के इत्तेफाक नगर निवासी भतीजे शोएब ने अपनी चाची फरहाना की हत्या कर दी। दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान चाची ने अपने भतीजे पर विवाह करने का दबाव बनाया। भतीजा शोएब अपनी चाची से विवाह करने को तैयार नहीं था। इससे परेशान होकर भतीजे ने अपनी चाची का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद चाची के शव को इंचौली के जंगल में छिपा दिया।
पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा पुलिस थाने में फरहाना के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई। इस पर काईवाई करते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। जांच में पुलिस को चाची और भतीजे के बीच के प्रेम संबंधों का पता चला। इसके बाद शोएब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद मेरठ पुलिस ने शोएब की निशानदेही पर जंगल में फरहाना के शव की बरामदगी कर ली है।
You may also like
Panchayati Raj 1583 Vacancy: 1वीं पास के लिए बिना परीक्षा से सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका ˠ
फटे कपड़ों में पुलिस स्टेशन पहुंचा युवक, शक्ल से लग रहा था भिखारी, नाम सुन IPS अधिकारी के उड़े होश … ˠ
गूगल से पूछा.. मरने के बाद क्या होता है? ऑनलाइन मंगाई चाकू, कलाई काटी-गला रेता; दे दी जान!! ˠ
“मेरा जीवन क्यों बर्बाद किया?”, कोर्ट में आरोपी को पीटने लगी रेप पीड़िता!! ˠ
गुजरात के शहीद के माता-पिता बने जुड़वां बच्चों के अभिभावक