भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां के एक कॉलेज से एमएमएस कांड का जिन्न बाहर निकला है। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित IIITDM की एक छात्रा पिछले 2 सालों से अपने प्रेमी को कॉलेज हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का न्यूड वीडियो बनाकर भेजती थी। छात्राओं ने आरोपी छात्रा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि कॉलेज में 400 से ज्यादा छात्राएं हैं।
जानिए पूरा मामलाछात्राओं ने इस घटना से नाराज होकर डुमना पुलिस चौकी का घेराव किया। उन्होंने बताया कि वह IIITDM की छात्रा है और कॉलेज में पिछले 2 साल से एमएमएस कांड चल रहा है, जहां एक बीटेक, सीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा पिछले दो साल से छात्राओं का न्यूड वीडियो बनाकर दिल्ली में अपने बॉयफ्रेंड को भेज रही थी। छात्रा ने बताया कि आज जब वह हॉस्टल में नहा रही थी तो उसने बाथरूम के ऊपर से एक हाथ देखा, हाथ में एक डिवाइस थी। उसने बाहर आकर देखा तो एक छात्रा उसका वीडियो बना रही थी। उसने तुरंत अन्य छात्राओं को बुलाया और वीडियो बना रही छात्रा को पकड़कर उसे कॉलेज प्रबंधन के पास ले गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।
दिल्ली भेजती थी न्यूड वीडियोवीडियो बनाए जाने से नाराज 150 से अधिक छात्राओं ने डुमना पुलिस चौकी का घेराव कर छात्रा की गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि कॉलेज में 400 से अधिक छात्राएं हैं। छात्रा न्यूड वीडियो बनाकर दिल्ली में अपने दोस्त को भेजती थी। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा था। आरोप है कि उनके वीडियो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है,जांच चल रही है।
You may also like
पेयजल संकट पर सियासत गरमाई! देवी सिंह भाटी इस दिन से देंगे धरना, इससे पहले वसुंधरा राजे भी कर चुकी हैं सवाल खड़े
Rekha Sister Radha: बॉलीवुड छोड़कर विदेश में बस गई थीं, ठुकरा दिया था 'बॉबी' का ऑफर
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपाय, ऐसे करें इसक उपयोग 〥
आईपीएल की तर्ज पर हाेगा बिहार प्रीमियर लीग
12वीं में 91.88 प्रतिशत छात्र हुए पास, इस साल के नतीजों की अहम बातें