सासाराम। रोहतास में बुधवार की देर रात सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने सुसाइड कर लिया। दरोगा ज्ञानदीप कुमार घर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी का शव पंखे से लटका देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई। घटना करगहर थाना क्षेत्र की है। घटना थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में घटी है, जहां पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ रहते थे।
पति-पत्नी में विवाद से जुड़ा मामला
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(SDPO) कुमार वैभव ने बताया, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण यह घटना हुई है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे कुछ देर में करगहर पहुंच रहे हैं।
पांच माह पहले हुई थी शादी
सूत्रों के अनुसार ज्ञानदीप कुमार की शादी 5 महीने पहले ही मोतिहारी में हुई थी। शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है।
वैशाली की रहने वाली थी मृतका
जानकारी के मुताबिक मृतका मूल रूप से वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली थी। उसका ससुराल मुजफ्फरपुर के तारू थाना क्षेत्र में है। शादी के बाद वह पति के साथ रोहतास जिले में रह रही थी।
एफएसएल टीम और पोस्टमॉर्टम की तैयारी
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनकी उपस्थिति में एफएसएल टीम घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करेगी। मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। साथ ही परिजनों से आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
Weather Update: राजस्थान में 28 सितंबर से हो सकती हैं बारिश, पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, जाने कैसा रहेगा मौसम
लेह हिंसा के बाद बढ़ा तनाव, स्कूल-कॉलेज बंद; हल निकालने के लिए केंद्र ने भेजा विशेष दूत, प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर` का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप
Asia Cup 2025: आज श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव
दिल्ली पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू