सीकर। राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय पर एक ऐसी है कि जिसने अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद शमशान को ही अपना घर बना लिया और बीते 15 साल से श्मशान में ही रह रही है। घर नहीं लौटी। हम बात कर रहे हैं कि राज कंवर की।
65 वर्षीय राज कंवर सीकर 65 वर्षीय राज कंवर सीकर की रहने वाली हैं। 15 साल पहले इन्होंने अपने इकलौते बेटे इंदर की मौत हो गई थी। मां को बेटे की मौत का ऐसा सदमा लगा कि सीकर के धर्माणा मोक्षधाम में बेटे के अंतिम संस्कार के बाद से वे घर ही नहीं लौटी।
पेड़-पौधों की देखभाव करती हैं बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद राज कंवर ने श्मशान को ही अपना घर मान लिया। अब वह धर्माणा मोक्षधाम में अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को पानी पिलाती हैं। शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां भी जुटाती है। इसके अलावा अन्य दिनों में पेड़-पौधों की देखभाव करती हैं।
You may also like
एक छोटे गांव से लेकर सीनियर नेशनल कैंप तक के सफर पर प्रताप लाकड़ा ने कहा- कभी हार नहीं मानी
भूमिपुत्रों को मिला हक, इसलिए जनता को पसंद है भाजपा की पंचायत: दिलीप सैकिया
सूरजपुर : कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक, राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
सूरजपुर : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली कानून व्यवस्था की बैठक
स्विंगिंग बॉल का फायदा उठाकर एलएसजी के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया : अर्शदीप