ग्रेटर नोएडा, 14 अक्टूबर . आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए गौतमबुद्ध नगर Police अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में थाना कासना Police ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पटाखों की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है.
थाना कासना Police को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली कि ग्राम डाढा सर्विस रोड के पास एक व्यक्ति कार में भारी मात्रा में पटाखे लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर Police ने घेराबंदी करते हुए प्रमोद कुमार (उम्र 50 वर्ष), निवासी ग्राम डाढा, थाना कासना को मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से कार भी बरामद की गई, जिसे एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है.
गिरफ्तारी के बाद Police ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से संग्रहित पटाखे मिले. Police ने आरोपी के खिलाफ धारा 9(ख)(1) बी विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. Police अधिकारियों का कहना है कि दीपावली से पहले अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो.
गौरतलब है कि इससे पहले भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लाखों के पटाखे Police द्वारा पकड़े जा चुके हैं. Police की अलग-अलग टीमें लगातार अवैध तरीके से इन पटाखों की बिक्री करने वालों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
13 साल के छात्र ने ChatGPT से पूछा ऐसा खतरनाक सवाल, तुरंत स्कूल पहुंच गई पुलिस किया गिरफ्तार
Liver Care Guide: कैसे करें लिवर की सुरक्षा और जमा फैट को कम? जानें विशेषज्ञों के आसान टिप्स और डाइट सुझाव
IRCTC Thailand Holiday Packages : अब सस्ते में पूरा होगा थाईलैंड घूमने का सपना, एक क्लिक में जाने टूर पैकेज की कीमत, सुविधाएं और बुकिंग प्रोसेस
साबुन से मुंह धोते ही चमक उठा चेहरे का काला रंग, यूजर्स ने किया जमकर मजाक, वीडियो वायरल
OMG! रोहित और विराट को लेकर ये क्या बोल गए गंभीर, हेड कोच का ऐसा बयान सुन भड़क सकते ही दोनों प्लेयर्स की फैन्स